26 C
Mumbai
Friday, December 26, 2025
होमदेश दुनियाछत्तीसगढ़: आईपीएस अफसरों के तबादले, 20 को नई जिम्मेदारी मिली!

छत्तीसगढ़: आईपीएस अफसरों के तबादले, 20 को नई जिम्मेदारी मिली!

इसके अलावा, कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Google News Follow

Related

छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इस फेरबदल में 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और दो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए हैं। इसके अलावा, कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक, दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पांचवीं वाहिनी, जगदलपुर का प्रभार सौंपा गया है। धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बालोद जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। सरगुजा और राजनांदगांव रेंज के आईजी का बदलाव करते हुए दीपक झा को सरगुजा और अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ के डीजी पवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष और एमडी बनाया गया है। वहीं, अजातशत्रु बहादुर सिंह को इंटेलिजेंस का डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) नियुक्त किया गया है।

अन्य तबादलों में वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना रायपुर के सेनानी राजेश कुमार अग्रवाल को सरगुजा का एसपी नियुक्त किया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा के एसपी विजय अग्रवाल अब दुर्ग के एसपी होंगे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की एसपी भावना गुप्ता को बलौदाबाजार-भाटापारा का एसपी बनाया गया है।

बालोद की 14वीं वाहिनी के सेनानी सूरज सिंह को धमतरी का एसपी नियुक्त किया गया है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के एसपी त्रिलोक बंसल को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) बघेरा में पदस्थ किया गया है।

पांचवीं वाहिनी के सेनानी लक्ष्य शर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का नया एसपी बनाया गया है। धमतरी के एसपी अंजनेय वार्षीय को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा को वीआईपी वाहिनी माना का सेनानी बनाया गया है। सरगुजा के एसपी योगेश कुमार पटेल को बालोद का एसपी और बालोद के एसपी एसआर भगत को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का एसपी नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस तबादले से एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 41 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले किए थे, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे।

यह भी पढ़ें-

मुंबई में तनाव: वडाला में पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच झड़प!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,572फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें