देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को इंटरव्यू में हमेशा की तरह बेबाकी से अपनी बात रखी। फडणवीस ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा महाराष्ट्र चुनाव में हमारे गठबंधन को हमारे गठबंधन को निर्णायक जीत मिली, जिसका श्रेय महाराष्ट्र की जनता को जाता है।
दरम्यान सीएम फडणवीस ने महायुति की जीत के बारे में बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था, इससे बहुत लाभ हुआ। यहां जो विभाजन की राजनीति चल रही थी, लोगों ने उसे नकार दिया था। हमने लाडकी बहिण, निशुल्क बिजली और शिक्षा जैसी योजनाओं से भी फायदा हुआ। उन्होंने कहा लोगों के मन में एक टीस थी, लेकिन एक है तो सेफ हैं नारे ने लोगों को उम्मीदें दी। ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे ने कमाल किया। लोगों ने एक हैं तो सेफ हैं को मानते हुए वोट किया। इस नारे का सकारात्मक प्रभाव रहा और इसीसे लोगों को भरोसा मिला।
यह भी पढ़ें:
दूसरी पत्नी का मर्डर कर नाले में फेंका, बिहार जाकर पढ़ा तीसरा निकाह, 6 बच्चों का बाप है मोहम्मद नसीम!
उत्तर प्रदेश: शादी में थूक लगाकर रोटियां बनाने वाला साहिल गिरफ्तार
फडणवीस ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर शिफ्ट होने के सवाल पर कहा कि आपको देखना होगा कि गिलास आधा भरा हुआ होता है तो आधा खाली भी होता है। इस दौरान जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या एकनाथ शिंदे ने कोई मंत्रालय मांगा है? इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई मंत्रालय नहीं मांगा है। जब मांगेंगे तो इस पर चर्चा करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है की 16 दिसंबर से पहले मंत्रिमंडल विस्तार होगा। मारे बीच लगभग सभी विभागों पर सहमति बनी है और होम मिनिस्ट्री भी हमेशा हमारे साथ रही है।