पश्चिम बंगाल के कलीगंज उपचुनाव में वोटों की गिनती के दौरान सोमवार (23 जून)को एक दर्दनाक वारदात में 10 वर्षीय बच्ची तमन्ना खातून की देसी बम विस्फोट में मौत हो गई। यह घटना नदिया जिले के बरोचंदघर गांव में उस समय हुई जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भारी मतों से आगे चल रही थी। कक्षा 4 की छात्रा विस्फोट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “बरोचंदघर में एक विस्फोट में एक बच्ची की मौत से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
हालांकि इस वारदात ने सियासी भूचाल ला दिया। भाजपा ने सीधे टीएमसी पर निशाना साधा और इसे ‘विजय के जश्न में खून की होली’ करार दिया। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तीखा हमला करते हुए लिखा, “टीएमसी का जश्न फिर एक बार खून से सना। एक मासूम की हत्या – सिर्फ इसलिए कि टीएमसी जीत का जश्न मना रही थी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों की विजय रैली के दौरान बम फेंके गए, जिससे यह विस्फोट हुआ और मासूम की जान चली गई। “टीएमसी अब राजनीतिक पार्टी नहीं, गिद्धों का गिरोह बन चुकी है। ये बिना खून बहाए चुनाव भी नहीं जीत सकते। क्या ममता बनर्जी के राज में जीत की यही कीमत है?”, मालवीय ने कहा।
यह घटना उस समय हुई जब टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद को भारी मतों से जीत हासिल हुई। अलीफा, कलीगंज के पूर्व विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं, जिनकी फरवरी में मृत्यु के बाद यह उपचुनाव हुआ। उन्होंने 1,02,759 वोट हासिल किए, जबकि भाजपा के आशीष घोष को 52,710 और कांग्रेस के कबील उद्दीन शेख को 28,348 वोट मिले।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जीत को जनता का आशीर्वाद बताते हुए कहा, “क्षेत्र के सभी धर्मों, जातियों, वर्गों और समुदायों के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर हमें समर्थन दिया है। ‘मां, माटी और मानुष’ ही इस जीत के असली सूत्रधार हैं।”
लेकिन जीत की इस खुशी पर अब तमन्ना की मौत का साया पड़ गया है, और राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष ने चुनावी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और विस्फोट के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। परिवार और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और शोक है।
यह भी पढ़ें:
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, गांधीनगर से वडोदरा तक झमाझम बरसात!
आईएनएस तेग ने मॉरीशस में की इकोनॉमिक जोन की संयुक्त निगरानी!
केएल राहुल का 18वां अर्धशतक, भारत को मिली 100+ रन की बढ़त!
हवाई खतरों से निपटने के लिए भारत-फ्रांस की सेनाएं कर रही हैं ड्रोन-रोधी प्रशिक्षण!



