NDA का हिस्सा होंगे चिराग पासवान, LJP को BJP ने ऐसे साधा समीकरण 

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास ) का बीजेपी गठबंधन में जाना लगभग तय.लोकसभा की चार सीट और एक राज्यसभा सीट पर मुहर लग चुकी है। 

NDA का हिस्सा होंगे चिराग पासवान, LJP को BJP ने ऐसे साधा समीकरण 

file photo

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास ) का बीजेपी गठबंधन में जाना लगभग तय हो गया है। चिराग पासवान इस संबंध में जल्द ही घोषणा कर सकते हैं। कुछ दिनों से चिराग लगातार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर इस पर मुहर लगाने की कोशिश में हैं। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर इसकी घोषणा कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और एलजेपी में सीटों के बंटवारे पर भी बात बन गई है। जानकारी के अनुसार लोकसभा की चार सीट और एक राज्यसभा सीट पर मुहर लग चुकी है। पिछले दिनों बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान के घर पहुंचे थे और इस संबंध में बातचीत की थी। जहां एलजेपी के नेताओं बीजेपी से बातचीत करने के लिए अधिकृत किया था। वहीँ 9 जुलाई को पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद चिराग पासवान दिल्ली पहुंचे थे। जहां वे बीजेपी के नेताओं से मुलाक़ात किये थे। अब बताया जा रहा है कि इस गठबंधन की घोषणा ही मात्र शेष बची हुई है।
बताया जा रहा है कि चिराग पासवान लोकसभा की छह सीट और एक राज्यसभा की सीट मांग रहे थे। जिसकी वजह से गठबंधन का नहीं हो पा रहा था।हालांकि लंबे बातचीत के बाद एलजेपी में बात बन गई है। गौरतलब है कि चिराग पासवान बीजेपी  कई मुद्दों पर समर्थन करते रहें है।जिसको देखते हुए यह आशंका जताई जा रही थी चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा जरूर बनेंगे।
ये भी पढ़ें 

जानिये PM मोदी की यह वीडियो क्यों हो रही वायरल, पूछा “जूते उतार कर आना है?   

माता सीता को लेकर कांग्रेस नेता विवादित का बयान, कहा-राम-रावण इसलिए थे पागल…..

NCP टूट के बाद पहली बार एक मंच पर दिखेंगे PM मोदी, अजित और शरद पवार 

Exit mobile version