27 C
Mumbai
Saturday, January 17, 2026
होमराजनीतिरेजाउल सरकार के बयान पर भड़के सीएम सरमा ने बताई 'मिया लैंड'...

रेजाउल सरकार के बयान पर भड़के सीएम सरमा ने बताई ‘मिया लैंड’ बनाने की कोशीश!

रेजाउल करीम की घोषणा के बाद राजनीतिक बवाल

Google News Follow

Related

असम की राजनीति में रविवार (11 जनवरी) ऑल असम माइनॉरिटीज़ स्टूडेंट्स यूनियन (AAMSU) के पूर्व अध्यक्ष रेजाउल करीम सरकर कांग्रेस में शामिल होते ही मंच से एक आपत्तिजनक बयान बयान के चलते विवाद खड़ा हुआ। 11 जनवरी (रविवार) को गुवाहाटी के मानबेंद्र शर्मा कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में रेजाउल ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा की वह शिवसागर को ‘धुबरी जैसा’ बनाएँगे, जिससे सीएम सरमा ने निशाना पर लेते हुए कहा की यह मियां लैंड बनाने की साजिश है ।

मानबेंद्र शर्मा कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में रेजाउल करीम सरकर ने कहा, “हम शिवसागर को धुबरी जैसा बनाएंगे, धुबरी को शिवसागर जैसा बनाएंगे, बराक (दक्षिण असम के जिले) को शिवसागर जैसा बनाएंगे और तिनसुकिया को धुबरी में बदल देंगे। हम गौरव गोगोई के नेतृत्व में ऐसा असम बनाने जा रहे हैं।” इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। गौरव गोगोई ने इस कथन का बचाव करते हुए इसे ‘बोर असम’ (ग्रेटर असम) की अवधारणा से जोड़कर दिखाया।

हालांकि इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और विशेष रूप से जोरहाट से सांसद गौरव गोगोई पर कड़ा हमला बोला। सरमा ने कहा कि शिवसागर जोरहाट लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, इसके बावजूद गोगोई ने अपने नए पार्टी सदस्य के बयान के खिलाफ आवाज़ उठाने के बजाय चुप्पी साधे रखी। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीर और खतरनाक संकेत बताया।

सीएम सरमा ने आरोप लगाया कि यह बयान कांग्रेस की उस मंशा को दर्शाता है, जिसके तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को शिवसागर और तिनसुकिया जैसे इलाकों में बसाने और उन्हें “मिया लैंड” में बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो बांग्लादेशी मूल के मिया मुसलमान असम को लूट लेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज कांग्रेस के एक जॉइनिंग प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि वे शिवसागर और तिनसुकिया को धुबरी बना देंगे। कभी धुबरी में कोच राजबोंगशी और अन्य जनजातियां रहती थीं, लेकिन बांग्लादेशी लोगों की घुसपैठ ने धुबरी को ऐसा जिला बना दिया है, जहां आज 80 या 85 प्रतिशत लोग बांग्लादेशी मूल के हैं। वहां हिंदू अल्पसंख्यक बन गए हैं।”
उन्होंने कड़े शब्दों में यह भी जोड़ा, “अगर किसी ने मेरे सामने ऐसा बयान दिया होता, तो मैं उसे धक्का देकर बाहर निकाल देता।”

इस विवाद पर राइजर दल के प्रमुख और शिवसागर से विधायक अखिल गोगोई ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समाजिक या राजनीतिक तनाव भड़काने की किसी भी जानबूझकर की गई कोशिश का कड़ा और निर्णायक विरोध किया जाएगा।

रेजाउल करीम सरकार की कांग्रेस में एंट्री और उनके बयान ने असम में पहले से संवेदनशील जनसांख्यिकीय, पहचान और घुसपैठ से जुड़े मुद्दों को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है। मामले ने राजनीतिक टकराव को और तेज कर दिया है, जबकि कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।

यह भी पढ़ें:

मानसिक रूप से विक्षिप्त हिंदू महिला से दुष्कर्म करने वाले रफीकुल इस्लाम को एनकांटर में पकड़ा।

डोनाल्ड ट्रंप की सनक बढ़ी ? खुद को बताया “वेनेज़ुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति”

PSLV-C62 मिशन में तीसरे चरण के दौरान तकनीकी विचलन, ISRO कर रहा है डेटा का विश्लेषण

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,411फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें