तो क्या समाजवादी के मुखिया, चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद लंदन चले जायेंगे। क्या, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में अपनी हार मान ली है। ऐसे ही सवाल मीडिया और राजनीतिक दल उठा रहे हैं। दरअसल, बात यह है कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का लंदन जाने संबंधी एक टिकट बुक किया हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे मीडिया में यह चर्चा है कि अखिलेश यादव चुनाव का परिणाम आने के एक दिन बाद लंदन के लिए रवाना हो जायेंगे। इसके लिए उन्होंने पहले से टिकट बुक करा ली है। इस वीडियो पर सीएम आदित्यनाथ योगी भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के इस कदम से उनके समर्थक परेशान हैं।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में चार चरण का चुनाव हो चुका है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को वोट मिले हैं। उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि इस चार चरण में 80 बनाम 20 का ट्रेंड देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि चार चरण में हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी को 80 प्रतिशत से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अन्य दलों को सिर्फ 20 प्रतिशत ही सीटें मिल रही हैं। उन्होंने किसान आंदोलन से हुए नुकसान के बारे में कहा कि मीडिया का अपना आकलन है। लेकिन, जमीनी स्तर से जुड़े हुए लोगों सच्चाई पता है।
सीएम योगी ने और खुद के भगवा पहनने पर कहा कि विधानसभा कोई ड्रेस कोड नहीं है। उन्होंने हिजाब विवाद पर बोलते हुए कहा कि मुस्लिम लड़कियों को सार्वजानिक स्थानों, बाजारों और घरों जैसे जगहों पर हिजाब या बुरका पहन सकती हैं। लेकिन स्कूल -कॉलेज में ड्रेस कोड है जिसका सभी को पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर भारत का संविधान हमें अधिकार देता है तो कर्तव्यों से बांधता भी है।
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश-2022: सर्वाधिक 61 और सबसे कम 51 प्रतिशत हुआ मतदान