CM योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,आरोपी पकड़ाया  

CM योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,आरोपी पकड़ाया  

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर एक युवक जानलेवा हमले की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक जहर और ब्लेड लेकर आया था। लेकिन सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब सिद्धार्थ नाथ सिंह अपना नामांकन करने जा रहे थे।

मालूम हो कि सिद्धार्थ नाथ सिंह को बीजेपी ने इलाहाबाद वेस्ट से अपना उम्मीदवार बनाया है।  वे यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पांचवे चरण में मतदान होगा। सिद्धार्थ नाथ सिंह लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। कैबिनेट मंत्री तक का लम्बा सफर तय करने में कई पड़ाव  पार किये हैं।
एक दिन पहले ही  कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खुद को सीएम योगी का एक्सपेरिमेंट बॉय बताया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से राज्य में माफिया पर सीएम योगी ने कार्रवाई की है, वह केवल ट्रेलर है, 2022 के चुनाव के बाद पूरी फिल्म  दिखाई जाएगी। बता दें कि राज्य में 403 सीटों पर सात चरणों मतदान होने हैं। वहीं, चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा।
ये भी पढ़ें 

जिन्ना बनाम गन्ना: अब अखिलेश यादव हाथ में गन्ना लेकर कर रहे प्रचार    

गलती की तो फिर लखनऊ की गद्दी पर बैठेंगे दंगा कराने वाले: अमित शाह

Exit mobile version