केजरीवाल से पूरी तरह निराश हूं; अन्ना आंदोलन में सहयोगी रहे पूर्व न्यायाधीश हेगड़े ने कहा…!

भारत के पूर्व न्यायाधीश हेगड़े उन लोगों में शामिल हैं, जो एक लंबे समय से अन्ना हजारे द्वारा चलाये गए 'इण्डिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन में केजरीवाल के सहयोगी थे हेगड़े शुरू से ही सत्ता या पार्टी के खिलाफ रहे हैं उनका कहना था कि जब आप सत्ता में होते हैं तो लालच आप पर हावी हो जाता है|

केजरीवाल से पूरी तरह निराश हूं; अन्ना आंदोलन में सहयोगी रहे पूर्व न्यायाधीश हेगड़े ने कहा…!

Completely disappointed with Arvind Kejriwal: Former judge Hegde, who was an ally in the Anna movement, said

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति के तहत मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले को लेकर ईडी की गिरफ्तारी और फिर केजरीवाल को कोर्ट द्वारा 6 दिन हिरासत में भेजने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है| इस मामले को लेकर अन्ना आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व न्यायाधीश हेगड़े ने कहा दिल्ली सीएम केजरीवाल पूरी तरह से निराश किये हुए हैं| बता दें कि भारत के पूर्व न्यायाधीश हेगड़े उन लोगों में शामिल हैं, जो एक लंबे समय से अन्ना हजारे द्वारा चलाये गए ‘इण्डिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन में केजरीवाल के सहयोगी थे हेगड़े शुरू से ही सत्ता या पार्टी के खिलाफ रहे हैं उनका कहना था कि जब आप सत्ता में होते हैं तो लालच आप पर हावी हो जाता है|

बता दें कि  दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश पूछताछ के लिए ईडी की ओर से 10 कस्टडी मांगी गयी थी, लेकिन कोर्ट ने ईडी को 6 के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है| तेजी से बदलते घटनाक्रमों को देखते हुए सेवानिवृत न्यायाधीश हेगड़े ने कहा कि केजरीवाल के कृत्य से मैं पूरी तरह से निराश हूँ | उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था की ‘आप’ प्रशासनिक निष्पक्षता लाएगी, जबकि ऐसा नहीं है और यह इस हकीकत का एक सूचक है कि सत्ता भ्रष्ट होती है|  

गौरतलब है की अन्ना आंदोलन के बाद और आम आदमी पार्टी के गठन के बाद एन. संतोष हेगड़े इससे बाहर हो गए| पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि आंदोलन के राजनीतिक बनने के बाद इससे बाहर आने का सबसे बड़ी वजह यह थी आज की राजनीति भ्रष्टाचार का अड्डा है| कोई  भी राजनीतिक दल इससे अछूता नहीं है| इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा था|

यही नहीं हेगड़े ने कहा: इस दौरान सेवानिवृत्त न्यायाधीश एन. संतोष हेगड़ ने कहा कि राजनीति भ्रष्टाचार का अड्डा है| आंदोलन की राजनीतिक बनने के बाद इससे बाहर आने का सबसे बड़ी वजह यह थी कि आज की राजनीति भ्रष्टाचार का अड्डा है| उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी राजनीतिक दाल इससे अछूता नहीं हैं| इसके साथ हमारा मुख्य उद्देश्य यह था कि हम राजनीति से दूर रहेंगे और राजनीति को स्वच्छ बनाने की कोशिश करेंगे| 

यह भी पढ़ें-

रूस में आतंकवादी हमले​: 60 की मौत,145 से अधिक घायल, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी !

Exit mobile version