“कांग्रेस है देश और प्रदेश को बदनाम करने की पाठशाला”

ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीखा हमला

“कांग्रेस है देश और प्रदेश को बदनाम करने की पाठशाला”

congress-a-school-to-defame-india-says-scindia

मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज मामले पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस एक ऐसी पाठशाला है जहां देश और प्रदेश को बदनाम करना सिखाया जाता है।”

ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि जिस पार्टी का एकमात्र सिद्धांत झूठ बोलना हो, वह हमेशा देश के खिलाफ बयानबाज़ी ही करेगी। उन्होंने कहा,“कांग्रेस का एजेंडा सिर्फ देश और प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचाना है। सुशासन की सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।”

सिंधिया ने जीतू पटवारी पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि जो व्यक्ति एक जिम्मेदार पद पर बैठा है, वह अगर रिश्वत देकर किसी से झूठा बयान दिलवाए, तो यह राजनीति की सबसे घिनौनी हरकत मानी जाएगी। उन्होंने कहा,“ऐसा करके न सिर्फ उस व्यक्ति ने अपनी कुर्सी का अपमान किया है, बल्कि पूरे लोकतंत्र का भी अपमान किया है।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,“राजनीति में मूल्य और सिद्धांत होने चाहिए, लेकिन यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खुद अपने कार्यकर्ताओं के सामने गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। उन्हें न तो प्रदेश की चिंता है और न ही देश की। उनका मकसद सिर्फ बदनामी फैलाना है।”

मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र का है, जहां कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक व्यक्ति को कथित रूप से प्रलोभन देकर झूठा बयान दिलवाने का आरोप है। वह व्यक्ति, गजरााज लोधी, पहले यह आरोप लगा चुका था कि उसे मानव मल खिलाया गया। लेकिन अब उसने प्रशासन को शपथ पत्र देकर कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पटवारी के कहने पर उसने झूठा बयान दिया था।

सिंधिया ने कांग्रेस पर विदेशों में भी देश को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा,“कांग्रेस की यही पाठशाला है – देश के भीतर और बाहर झूठ फैलाना और भारत को नीचा दिखाना।” इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है और आने वाले समय में यह मुद्दा राज्य की राजनीति में और गहराई से छा सकता है।

यह भी पढ़ें:

यूपी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, आज से ग्राम परिसीमन की प्रक्रिया शुरू!

उत्तराखंड में भाजपा अध्यक्ष बदलने की तैयारी, एक जुलाई को होगा ऐलान!

सुल्तानगंज का नाम बदलकर ‘अजगैबीनाथ धाम’ करने की मांग हुई तेज!

Exit mobile version