एक दिन पहले यानी गुरुवार को ममता बनर्जी पीएम मोदी के गढ़ में आकर आरती और बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया और एक रैली भी की। वहीं एक बार, बनारस की गलियों से पूर्वांचल को साधने की कोशिश हो रही है, लेकिन राजनीतिक दल पीएम मोदी के ‘तिलस्म’ को तोड़ पाएंगे यह कहना कठिन है। इसी कड़ी में, शुक्रवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
यह वही पार्टी है जो कभी भगवान राम के अस्तित्व को झुठला दिया था। इस पार्टी के नेता भी कभी यहां इस मंदिर को देखने नहीं आये होंगे ? लेकिन चुनाव में बाबा के दर्शन करने आये हैं। बताते चलें कि इसी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के बाद उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी जब गंगा में स्नान कर रहे थे तो राहुल गांधी ने कहा था वे आज अकेले स्नान कर रहे है।
श्री काशी विश्वनाथ जी पहुंचे राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी । बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद । pic.twitter.com/onflRqOTxq
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 4, 2022
‘कवच’ ने दो ट्रेनों को टकराने से बचाया, एक ट्रेन में सवार थे रेल मंत्री वैष्णव
राहुल गांधी यहां भी राजनीति की। आज उसी दर पर पूजा पाठ करने गए हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण में है। सात फरवरी को सातवें चरण का मतदान होगा। इसी को लेकर सभी पार्टी काशी में चुनावी जमावड़ा कर रहे हैं। बता दें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिन से कबीर मठ में रुके हुए हैं। आज उन्होंने बनारस की गलियों में घूमे और जनता कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
कांग्रेस के नेताओं से पहले यहां एक विश्वनाथ कारिडोर निर्माण के बाद उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी जब गंगा में स्नान कर रहे थे तो राहुल गांधी ने कहा था वे आज अकेले नहा रहे है। दिन पहले समाजवादी पार्टी के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर आरती में शामिल हुई और गुरुवार को सपा के गठबंधन वाले दलों के साथ एक रैली की थी और सपा के लिए वोट मांगा।
ये भी पढ़ें
‘गुंडागर्दी’ पर उतरे अब्बास अंसारी, खुलेआम अधिकारियों को दी धमकी
Gujarat Budget: गोरक्षा के लिए उठाये बड़ा कदम, 500 करोड़ की मंजूरी