विपक्षी एकता को 23 जून को पटना में हुई बैठक के बाद लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी। जिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब ठहाके लगे थे। उन्होंने कहा था कि आपको शादी कर लेनी चाहिए। हम सब बाराती बनकर जायेगे।अभी आपकी ज्यादा उम्र भी नहीं हुई है। उसके बाद इसके कई मायने निकाले जाने लगे थे। एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई है की आखिर इसके मायने क्या है। इस टिप्पणी पर अब कांग्रेस के एक नेता ने इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया है। तो ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या राहुल गांधी ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार होंगे।
ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि लालू यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बताकर लोकसभा चुनाव् के लिए पीएम उम्मीदवार तो घोषित नहीं किया है। अब लालू यादव के इस बयान पर कांग्रेस नेता तारिक अहमद ने सियासी मायने बताया है।तारिक अहमद ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार तो राहुल गांधी ही होंगे। “आज तक” की एक रिपोर्ट के अनुसार तारिक अहमद ने सियासी मतलब समझते हुए कहा कि ” दूल्हा तो राहुल गांधी ही बनेंगे,बाकी सब बाराती हैं। ”
वहीं ,बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर जेडीयू और आरजेडी में खींचतान चल रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसमें कांग्रेस आरजेडी जेडीयू है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम उम्मीदवारी को लेकर कई नेता दावेदार हैं। जिसमें नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल भी शामिल ऐसे देखना होगा कि विपक्ष पीएम उम्मीदवार क्या विपक्षी एकता बन पाएगी। बता दें की विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 17 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।
ये भी पढ़े
जानिये PM मोदी की यह वीडियो क्यों हो रही वायरल, पूछा “जूते उतार कर आना है?
माता सीता को लेकर कांग्रेस नेता विवादित का बयान, कहा-राम-रावण इसलिए थे पागल…..
तो 2075 में भारत दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, पिछड़ जाएगा US