सचिन पायलट की बढ़ेगी मुश्किल होगा एक्शन? रंधावा ने दिया इशारा  

राजस्थान राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इशारा किया है कि सचिन पायलट पर कार्रवाई की जाएगी। उनके भाषण की जांच की जा रही है।   

सचिन पायलट की बढ़ेगी मुश्किल होगा एक्शन? रंधावा ने दिया इशारा  

मंगलवार को अनशन पर बैठे सचिन पायलट के ग्रह नक्षत्र सही नहीं चल रहे हैं। मंगलवार को ही राजस्थान राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इशारा किया था कि सचिन पायलट पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट द्वारा किया जा रहा अनशन पार्टी विरोधी है। अब खबर है कि कांग्रेस सचिन पायलट पर कार्रवाई करने लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा जा रहा है कि सचिन पायलट के भाषण की जांच की जा रही है। इस संबंध में गुरुवार को एक बैठक बुलाई गई है।

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने मना करने के बावजूद अनशन किया। जिसको लेकर सभी से बात की जा रही है और सभी से बात की जायेगी। उन्होंने कहा कि उनके अनशन के दौरान  दिए गए भाषण की भी जांच की  जा रही है। मै खुद उसकी जांच कर रहा हूं। हालांकि राजस्थान प्रभारी रंधावा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, या नहीं की जाएगी। लेकिन उन्होंने इस और इशारा जरूर किया है कि सचिन पायलट ने जो किया  वह पार्टी विरोधी है।

गौरतलब है कि मंगलवार को सचिन पायलट ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिन के अनशन पर बैठ गए थे। उन्होंने अपने अनशन में मांग की कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटाले की जांच की जाए। उन्होंने इस संबंध में गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगाया था। अनशन खत्म होने के बाद उन्होंने कहा था कि गहलोत सरकार किस मुंह से जनता के बीच जायेगी। हालांकि, यह माना जा रहा कि सचिन पायलट आगामी विधानसभा में  खुद सीएम के तौर पर प्रमोट किये जाने के लिए यह सब कर रहे है।

ये भी पढ़ें

कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ की सारस से मुलाकात, दोस्त को देखते ही झूम उठा

 

केशब महिंद्रा का निधन, फोर्ब्स ने बताया था सबसे उम्रदराज बिजनेसमैन    

विपक्ष हुआ एकजुट? बदले राहुल गांधी के तेवर, नीतीश कुमार की अगवानी  

Exit mobile version