26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाराहुल गांधी पर टिप्पणी मामले में पत्रकार सुधीर चौधरी को कांग्रेस की...

राहुल गांधी पर टिप्पणी मामले में पत्रकार सुधीर चौधरी को कांग्रेस की ओर से नोटिस​

सुधीर चौधरी ने लिखा कि मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की ख़ातिर बोलता हूं और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा। इससे पहले कांग्रेस नेता के द्वारा नोटिस भेजे जाने की बात पर सुधीर चौधरी ने कहा था कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं।​

Google News Follow

Related

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के संसद सदस्य्ता जाने के बाद देश का राजनीति माहौल गर्म हो गया है| कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा सड़क लेकर संसद तक भाजपा घेरने की कोशिश की जा रही है| वही इस मामले में टीवी चैनलों पर भी संसद सदस्यता गंवाने को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी इन दिनों छाये रहे| इसी बीच कांग्रेस की ओर से एंकर सुधीर चौधरी को एक नोटिस भेजा गया है|
बता दें कि कांग्रेसी नेता श्रीनिवास बीवी द्वारा भेजे गए नोटिस में एंकर चौधरी को राहुल गांधी पर किये गए टिप्पणी वाले वीडियो को डिलीट करने और माफ़ी मांगने की बात कही गयी है|राहुल गांधी को अवमानना मामले में गुजरात की एक कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पत्रकार सुधीर चौधरी को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी की ओर से नोटिस भेजा है|अपने एक टीवी शो के दौरान सुधीर चौधरी ने कहा था कि दूसरों के अपराध गिनाकर राहुल गांधी के स्वयं के अपराध कम नहीं होंगे|
वही, इस मामले को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी और कांग्रेसी नेता श्रीनिवास बीवी के बीच ट्विटर युद्ध भी छिड़ हुई थी| इसके बाद चौधरी को उनके द्वारा नोटिस भेज दिया गया है| कांग्रेसी नेता श्रीनिवास बीवी द्वारा भेजे गए ​नोटिस में कहा गया है टीवीचैनल ​द्वारा उक्त शो के वीडियो को ​अपने सभी प्लेटफार्म से हटाए और एक माफीनामा का​ वीडियो ​अन्य प्लेटफार्म के साथ ट्विटर पर भी शेयर करे।
 
श्रीनिवास बीवी ने उक्त ​नोटिस को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि पत्रकारिता के सभी नैतिकता और मानदंडों का उल्लंघन करने वाले आपके अत्यधिक आपत्तिजनक और अपमानजनक वीडियो के लिए यह एक ब्लैक एंड व्हाइट कानूनी नोटिस है। अब कोर्ट में देखेंगे।
इसका​ जबाव​ देते हुए सुधीर चौधरी ने लिखा कि मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की ख़ातिर बोलता हूं और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा। इससे पहले कांग्रेस नेता के द्वारा नोटिस भेजे जाने की बात पर सुधीर चौधरी ने कहा था कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं।अंबिका पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि जब राजनीति में नहीं जीत मिल रही है तो वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पर केस कर रहे हैं।
 
यह भी पढ़ें-

39 छात्राएं हुई कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय सील, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें