Toolkit Controversy: कांग्रेस ने नड्डा और संबित पात्रा पर केस दर्ज कराने की दी धमकी

Toolkit Controversy: कांग्रेस ने नड्डा और संबित पात्रा पर केस दर्ज कराने की दी धमकी
 नई दिल्ली। कांग्रेस और बीजेपी में टूलकिट को लेकर तकरार चरम पर पहुंच गई है। अब कांग्रेस और बीजेपी आमने -सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज कराने की धमकी दी है। मंगलवार को संबित पात्रा ने टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। अब कांग्रेस इसी को जालसाजी करार हुए देते हुए बीजेपी प्रवक्ता और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर केस दर्ज करने की बात कही है। पात्रा ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस टूलकिट को सहारा बनाकर देश और पीएम मोदी की छवि को धूमिल कर रही है।
कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने बीजेपी नेताओं द्वारा शेयर किए जा रहे टूलकिट को फर्जी बताया और यह भी कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।

गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘भाजपा ‘कोविड कु्प्रबंधन पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसे कांग्रेस के शोध विभाग से जोड़ रही है। हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।’  उन्होंने दावा किया, ‘हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय भाजपा बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है।’

BJP is propagating a fake “toolkit” on “COVID-19 mismanagement” & attributing it to AICC Research Department. We are filing an FIR for forgery against @jpnadda @sambitswaraj

When our country is devastated by COVID, instead of providing relief, BJP shamelessly concocts forgeries

-Rareev Gowda  http://@twitter.com/rajeevgowda
पात्रा ने यह कहा ,टूलकिट का सहारा लेकर किया जा रहा बदनाम
संबित पात्रा ने कहा, ‘यह बहुत ही दुखद है। कहीं न कहीं देश को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने के लिए एक वायरस को भारत के नाम, प्रधानमंत्री के नाम पर प्रतिपादित करने की चेष्टा है। मुझे लगता है यह कांग्रेस पार्टी के असली चेहरे को दर्शाता है।’ बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि आज वह दस्तावेज उनके हाथ आया है जिसके सहारे राहुल गांधी रोज सुबह उठकर रोज ट्वीट करते थे। उन्होंने दावा किया, ‘इस टूलकिट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को बार-बार पत्र लिखें। आपने देखा होगा, कभी सोनिया जी चिट्ठी लिख रही हैं कभी कोई और लिख रहा है। ये सब ऐसे ही नहीं हो रहा है। सब कुछ एक डिजाइन के तहत हो रहा है, उसका ब्यौरा इस टूलकिट में है।’ पात्रा ने दावा करते हुए कहा कि इस टूलकिट के जरिए पीएम केयर्स के वेंटिलेटर पर सवाल उठाया जा रहा है, जबकि सेंट्रल विस्टा परियोजना को मोदी के निजी घर और महल के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1394563028629131268
Exit mobile version