मुंबई। NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी बताते हुए उसके शीर्ष नेतृत्व की तुलना जमींदार से कर दी है. हालांकि उन्होंने पार्टी का बचाव करते हुए यह भी कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ही एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है. आज तक को दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने एक जमींदार की कहानी सुना दी। कांग्रेस पार्टी के कमजोर हो जाने वाले सवाल पर पवार ने कहा कि हां पार्टी थोड़ी कमजोर जरूर हुई है, लेकिन अभी भी भाजपा से मुकाबले के लिए यही एक राष्ट्रीय पार्टी है. उन्होंने कहा कि हम पुराने कांग्रेस को देखते आए हैं, लेकिन आज की कांग्रेस वैसी नहीं रह गयी है. बहुत से लोगों ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस कमजोर हो गयी है. देश में यही एक पार्टी है जिसकी कई राज्यों में सरकार है।
उन्होंने भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को लेकर कहा कि सत्ता पाने के लिए ऐसे विकल्पों को मैं सही नहीं मानता. मैं चाहता हूं कि एक ऐसा विकल्प हो जो स्थिरता वाला हो. विकास कार्यक्रम को आगे ले जाने के लिए विकल्प पर विचार तैयार होना चाहिए, जो आज कांग्रेस नहीं कर पा रही है. फिर भी मैं कहूंगा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के खिलाफ मौजूदगी रखती है। पवार ने कहा कि जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बात आती है तो कांग्रेस के नेता ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं. पवार ने जमींदारों की एक कहानी सुनायी और कहा कि यूपी में जमींदारों की एक कहानी बड़ी प्रचलित है. उनके पास बड़ी-बड़ी हवेलियां और काफी जमीनें थीं. लैंड सीलिंग एक्ट के बाद उनके जमीन कम हो गये. उनके पास हवेलियों के रख-रखाव का खर्च भी नहीं बचा. लेकिन रोज सुबह वे जमीनों को देखकर कहते थे ये मेरा है. कांग्रेस की मानसिकता भी कुछ ऐसी ही हो गयी है।