प्रतापगढ़ी को लेकर चिंतित कांग्रेसी  

प्रतापगढ़ी को लेकर चिंतित कांग्रेसी  

शिर्डी में चल रहे महाराष्ट्र कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस नेताओं के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि कहीं नाराज कांग्रेसी विधायक और नेता दिल्ली द्वारा राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर भेजे गए इमरान प्रतापगढ़ी को बैरंग प्रतापगढ़ न भेज दें।

महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए घोषित कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को लेकर कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस नेताओं की चिंता यह है की यदि इमरान प्रतापगढ़ी की हार हुई तो यह मैसेज दिल्ली में गलत जाएगा और महाराष्ट्र की सियासत में कांग्रेस के नेताओं के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाएगा और यही वजह है कि कांग्रेस के सभी नेता और मंत्री चिंतन शिविर में पहुंच कर कोशिश कर रहे हैं कि इस नाराजगी को दूर किया जाए।

पार्टी के नेता दबी जुबान में कह रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती महाराष्ट्र में छत्रपति का किला प्रतापगढ़ लोगों को प्रिय है  लेकिन बाहर से आए प्रतापगढ़ी को लेकर नाराजगी काफी ज्यादा है और उसको लेकर कांग्रेस के महासचिव आशीष देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है और कई नाराज लोगों ने दिल्ली तक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। इससे नगमा, पवन खेड़ा और पृथ्वीराज  चव्हाण ने भी इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया था।

ये भी पढ़ें 

 

…अपने राजाओं के इतिहास को भी जानना जरुरी- अक्षय कुमार

महाराष्ट्र में प्रतापगढ़ी पर रार: आशीष राव देशमुख ने पद से दिया इस्तीफा  

Exit mobile version