समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने एक विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो आवारगी तो बढ़ेगी ही। उन्होंने आगे कहा कि हिजाब हटने से हालात और बिगड़ेंगे और आवारगी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सही फैसला लेगी।
बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्कूल कॉलेजों में हिजाब पर बैन लगा रखा है। जिसके खिलाफ मुस्लिम लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। जिस पर सुनवाई पूरी हो गई है लेकिन इस मामले में दो जजों वाली बेंच में असहमति देखी गई जिसके बाद यह मामला बड़ी बेंच को भेज दिया गया। इस मामले में गुरुवार को फैसला आना था लेकिन जजों की सहमति नहीं थी। दोनों जजों के मत बंटे हुए थे।
इससे पहले भी विश्व जनसंख्या दिवस पर सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा था कि औलाद इंसान नहीं कुदरत पैदा करती है। उन्होंने कहा था औलाद पैदा करने संबंध इंसान से नहीं है। बल्कि कुदरत से है। उन्होंने कहा था कि जब अल्लाह ताला औलाद पैदा करने का इरादा करता है तो उसके खाने पीने का भी इंतजाम करता है। वहीं, शफीकुर्रहमान ने पीएफआई पर हुई कार्रवाई पर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआईए पीएफआई पर जुल्म ढाह रही है। उन्होंने पीएफआई को मुस्लिमों का मसीहा भी बताया था।
ये भी पढ़ें
हिजाब मामला: सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों के बीच मतभेद ?