Mumbai: पार्क का नाम टीपू सुल्तान को लेकर बढ़ा विवाद,भाजपा का आरोप शिवसेना सपा का कर रही समर्थन

BJP Against Name Of Tipu Sultan

Mumbai: पार्क का नाम टीपू सुल्तान को लेकर बढ़ा विवाद,भाजपा का आरोप शिवसेना सपा का कर रही समर्थन

मुंबई। देवनार डंपिंग रोड पर बन रहे पार्क का नाम मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखे जाने को लेकर काफी विवाद बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी पार्क का नाम टीपी सुल्तान रखे जाने की बात कह रही है तो वहीं बीजेपी और हिंदू मंच इसका विरोध कर रही है। बीजेपी और हिंदू जनजागृति मंच द्वारा पार्क के नाम का विरोध किए जाने पर सपा की नगसेविका रुखसाना सिद्दीकी ने कहा, टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के खिलाफ जंग छेड़ी थी, पर बीजेपी का आरोप है कि पार्क का नाम टीपू सुल्तान रखे जाने को लेकर शिवसेना पीछे से सपा का समर्थन कर रही है। पार्क का नाम मुस्लिम शासक के नाम पर रखे जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए हिंदू जागरण मंच ने मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर को ज्ञापन सौंपा है, हिंदू मंच ने सपा के इस प्रस्ताव का विरोध किया है।

हिंदू जनजागृति समिति ने मुंबई की मेयर के सामने इस बात का विरोध किया है, उसका कहना है कि टीपू सुल्तान हिंदू विरोधी था, उसने हिंदुओं की हत्या की थी, पार्क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। भाजपा का आरोप है कि शिवसेना सपा को टीपू सुल्तान के नाम पर समर्थन कर रही है, बीजेपी का कहना है कि शिवसेना अब हिंदुत्व से किनारा करती जा रही है, हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि टीपू सुल्तान हिंदू विरोधी था, उसने बहुत से मंदिर तुड़वाए थे, उसने लाखों हिंदुओं का धर्मातरण करवाया था, बहुत से हिंदुओं की उसने हत्या कराई, इस तरह के क्रूर सुल्तान का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है,वहीं पार्क के नाम पर बवाल बढ़ता देखकर बीएमसी ने कहा है कि अभी नाम पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Exit mobile version