खड़गे ने CWC की टीम में “नाराज नेताओं ” और “अपनों ” को किया खुश    

कांग्रेस वर्किंग कमेटी में गांधी परिवार के तीनों चेहरों और जी-23 गुट के नाराज नेताओं को मौक़ा।     

खड़गे ने CWC की टीम में “नाराज नेताओं ” और “अपनों ” को किया खुश    

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (cwc) की नई टीम का ऐलान किया। इस टीम सचिन पायल और शशि थरूर की भी एंट्री हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि गांधी परिवार के तीनों चेहरों को भी कमेटी में स्थान दिया गया। इस कमेटी में मनमोहन सिंह और कांग्रेस से नाराज चल रहे नेताओं को भी शामिल किया गया था। खड़गे ने इस समिति का गठन अपने चुनाव के 10 महीने बाद किया है।  नई टीम मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मीरा कुमार,अधीर रंजन, एके एंटोनी, अम्बिका सोनी को जहाज दी गई है।

इस टीम में कांग्रेस के अनुसार युवा टीम में राहुल गांधी, सचिन पायलट, प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई, दीपेन्द्र  सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलेजा, चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है।बता दें कि एके एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय टीममें भी जगह दी है।

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य और 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। कांग्रेस की नई कार्यसमिति उन नेताओं को भी जगह दी गई है। जो जी 23 गुट बना लिया था, इसमें शशि थरूर और आनंद शर्मा का भी नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें

लोग कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन छिन लिया है,जबकि PM कहते हैं …    

नेहरू की गलतियों की सजा भुगत रहा देश, मालवीय का राहुल पर पलटवार    

Exit mobile version