माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को करारा झटका; फर्जी आर्म्स मामले में उम्रकैद !

माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी को फर्जी शस्त्र लाइसेंस के 8वें मामले में सजा सुनाई गई है। इसके पहले उसे सात मामलों में भी सजा हो चुकी है। इसके साथ उसे तीन सजा वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट से हुई है। फर्जी हथियार लाइसेंस मामले के अलावा चर्चित बनारस हत्या केस में बम से उड़ाने की धमकी में 15 दिसंबर 2023 को पांच साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई थी।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को करारा झटका; फर्जी आर्म्स मामले में उम्रकैद !

A huge blow to Mukhtar Ansari; Life imprisonment in fake arms case!

माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं| बाहुबली व माफिया डॉन बांदा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है|अंतर्राज्यीय गिरोह (आईएस-191) का प्रमुख और डॉन मुख़्तार अंसारी को 33 वर्ष के लिए गाजीपुर के फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में सजा सुनाई गयी है|माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी को फर्जी शस्त्र लाइसेंस के 8वें मामले में सजा सुनाई गई है। इसके पहले उसे सात मामलों में भी सजा हो चुकी है। इसके साथ उसे तीन सजा वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट से हुई है। फर्जी हथियार लाइसेंस मामले के अलावा चर्चित बनारस हत्या केस में बम से उड़ाने की धमकी में 15 दिसंबर 2023 को पांच साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई थी।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश का सबसे चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में पांच जून 2023 को उम्रकैद, गैंगस्टर एक्ट में गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट एएसजे-चतुर्थ से 29 अप्रैल, 2023 को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और पांच लाख रुपये का अर्थदंड, गैंगस्टर एक्ट में ही गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट से 15 दिसंबर 2022 को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और पांच लाख रुपये जुर्माना की सजा हुई है​|

बता दे कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 33 वर्ष 3 महीने 9 दिन पुराने गाजीपुर के फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इस मामले में उस पर दो लाख दो हजार का जुर्माना लगा है। माफिया मुख्तार की सजा को लेकर 54 पेज का फैसला आया है। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत ने मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई। इस दौरान मुख्तार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया।

गौरतलब है कि इसी अदालत ने ही 5 जून 2023 को अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुख्तार को अब तक सात मामलों में सजा मिल चुका है और आठवें मामले में दोषी करार दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश ​पर​ एसबीआई ने ​चुनाव​ आयोग दी चुनावी चंदा की पूरी जानकारी​!

Exit mobile version