राहुल गांधी पर भड़के रक्षामंत्री

कहा, नेहरू के प्रधानमंत्री रहते ही पाकिस्तान ने चीन को सौंप दी थी शक्सगाम घाटी

राहुल गांधी पर भड़के रक्षामंत्री

file photo

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाये गए, जिस पर अब भाजपा हमलावर हो गयी है। गौरतलब है कि मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में कहा था कि आपकी विदेश नीति ने चीन और पाकिस्‍तान को करीब लाने का काम किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी शायद यह भूल गए है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्री  पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंप दी थी, लेकिन हमने गलवान घाटी की एक इंच भूमि भी चीन हथियाने नहीं दिया है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव दौरे पर कांठ विधानसभा क्षेत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान पर कहा कि शायद वे भूल गए जब नेहरू प्रधानमंत्री थे, तो पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंप दी थी।

यही नहीं पाक अधिकृत कश्मीर में जब काराकोरम हाइवे बना तब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं।’ हमने तो गलवान घाटी एक इंच जमीन भी चीन को हथियाने नहीं दी है। ये तो ऐसे लोग हैं जो गलवान घाटी में हमारे बहादुर जवानों के शौर्य पर भी सवाल उठाने से नहीं चूके। गलवान में हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की और चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया।

ये भी पढ़ें

CM योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश,आरोपी पकड़ाया  

अपने इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई सिद्धू की पत्नी, जाने वजह

Exit mobile version