अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्षदों को नसीहत दी है। उन्होंने पार्षदों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी पार्षदों 5 साल जी जान से काम करना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में बीजेपी हमारे भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बना दे। इसलिए आप लोग जनता की सेवा में जुट जाइये। कहा जाने लगा है कि आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर उनके पार्षदों द्वारा करप्शन किया गया तो बीजेपी उसे हथियार बनाकर आगामी चुनाव में उन पर वार कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं ऐसा न हो कि अगली बार बीजेपी हमारे भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़े।
बता दें कि दिल्ली नगर चुनाव में में आम आदमी पार्टी 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी 104 सीट जीती है। वहीं कांग्रेस 9 सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन, शुक्रवार को कांग्रेस के दो पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। इस तरह देखा जाए तो कांग्रेस के केवल सात ही पार्षद बचे हुए हैं।
इस बीच आप पार्षदों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पर विश्वास जताया है। इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी है कि जनता के लिए काम करें। उन्होंने पार्षदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप ने जनता से पैसे ले लिए तो आपकी इज्जत तो जाएगी। आप भी पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।इसलिए आप सभी ईमानदारी से काम करें।
ये भी पढ़ें
गुजरात में भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे CM, विधायक दल की मुहर