24 C
Mumbai
Thursday, January 1, 2026
होमराजनीति"आपकी दीदी न रुकेंगी, न डरेंगी"

“आपकी दीदी न रुकेंगी, न डरेंगी”

हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता

Google News Follow

Related

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार (22 अगस्त ) को हमले की घटना के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आईं। वह गांधीनगर के अशोक बाजार में आयोजित एक सभा में शामिल हुईं। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की भारी तैनाती रही। जनता को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा,“आज मुझे सच में बहुत प्रसन्नता है कि मैं गांधीनगर के अपने भाई-बहनों के बीच पहुंची हूं। मैं यहां आकर आप सभी को दो उपहार देना चाहती हूं।”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दो बड़ी घोषणाएं कीं। पहली घोषणा में उन्होंने बताया कि अरविन्दर सिंह लवली को पूरे यमुनापार का जिम्मा सौंपा गया है और उन्हें विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यमुनापार के विकास कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

दूसरी घोषणा परिवहन व्यवस्था से जुड़ी रही। सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बसों की रूट मैपिंग दोबारा की जा रही है और इसकी शुरुआत यमुनापार से होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि रूट सिस्टम में सुधार से लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

सीएम गुप्ता ने अपने संबोधन में हालिया हमले का भी जिक्र किया और जनता को भरोसा दिलाया कि वह किसी भी मुश्किल से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा, “आपकी यह दीदी न रुकेगी, न डरेगी। दिल्ली के विकास और लोगों की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।”

गौरतलब है कि हाल ही में सिविल लाइंस स्थित उनके आधिकारिक आवास पर ‘जनसुनवाई’ के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया था। आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उस पर नई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), धारा 132 (लोक सेवक के कार्य में बाधा) और धारा 221 (सार्वजनिक कर्तव्यों में बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हमले के बाद सीएम गुप्ता के आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। वहीं, राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर काफी हलचल रही। मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज जैसे कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की।

यह भी पढ़ें:

ताइवान की कंपनियां मेक्सिको में भेज रही हैं AI हार्डवेयर की वैश्विक सप्लाई चेन!

“लालटेन राज में बिहार लाल आतंक से जकड़ा था”

गया रैली में पीएम मोदी ने ‘सूद समेत’ लौटाई तारीफ!

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के ‘वोट चोरी अभियान’ के खिलाफ जनहित याचिका!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,531फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें