शराब घोटाले का दाग नेताओं पर ही नहीं, आम आदमी पार्टी पर भी लगेगा!   

जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी को इस मामले में आरोपी बनाने ले रही क़ानूनी राय                

शराब घोटाले का दाग नेताओं पर ही नहीं, आम आदमी पार्टी पर भी लगेगा!   

दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद और नेता संजय सिंह को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है। बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि इस मामले आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। अब बताया जा रहा है धन शोधन यानी की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली एजेंसियां इस संबंध में कानूनी जानकारों से राय ले रही हैं। जिनके आधार पर पार्टी को आरोपी बनाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देने वाला है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। साथ ही चार्जशीट फ़ाइल करने के दौरान आप पार्टी को तौर आरोपी शामिल किया जा सकता है। वहीं, कल यानी बुधवार को  संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है। आप कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच जांच एजेंसी ईडी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि शराब नीति बनाने में  संजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है।
बता दें कि आप नेता संजय सिंह के घर पर बुधवार को सुबह ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद उनसे लगभग दस घंटे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में फंसे शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा के गवाह बनने के बाद उन्होंने इस केस से जुड़े कई खुलासे किये। जिसके बाद से ईडी एक्शन में है। आप नेताओं पर आरोप है कि दिल्ली की पुरानी  शराब नीति बदलकर नई शराब नीति लागू की गई और इसके जरिये कारोबारियों को लाभ पहुंचाया गया। जिसके एवज में आप पार्टी को फंडिंग की गई।
ये भी पढ़ें    

 

 

दिल्ली शराब घोटाला मामला: पूछताछ के बाद आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार

चीन की चालबाजी नहीं आई काम! नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, जेना ने जीता सिल्वर  

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत     

Exit mobile version