दिल्ली शराब घोटाले में आप पार्टी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद एक और नेता के पास इस जांच की आंच आ सकती है। कोर्ट में सिसोदिया की रिमांड मांगते हुए ईडी ने कोर्ट के सामने कई अहम जानकारी दी। इस दौरान कोर्ट में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का भी जिक्र आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि देर सबेर संजय सिंह तक भी इस जांच की आंच पहुंच सकती है।
ईडी ने इस दौरान सरकारी गवाह बन चुके दिनेश अरोड़ा के हवाले से कहा कि उन्हें संजय सिंह ने पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए कहा था। संजय सिंह ने फोन पर पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए कहा था। गौरतलब है कि सिसोदिया केसबसे करीबी रहने वाले दिनेश अरोड़ा ने ईडी को कई अहम जानकारी दी है। माना जा रहा है कि शराब घोटाले में संजय सिंह से भी पूछताछ हो सकती है। बता दें किED सिसोदिया से पहले आप नेता विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं यदि शुक्रवार को कहा कि विजय नायर दिल्ली सरकार और साउथ ग्रुप के बीच एक तरह से बिचौलिया किन तरह काम करते रहे। साऊथ ग्रुप से 100 करोड़ रूपये की रिश्वत ली गई है। हालांकि सिसोदिया के वकील ने इन आरोपों को नकार दिया और कहा कि सिसोदिया की तलाशी लेने के बाद उनके घर या बैंक से एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है। इस दौरान ईडी के वकील ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ सबूत और गवाह हैं। उन्होंने कहा की हवाला के पैसे की जांच की जा रही है। जिसमें सिसोदिया शामिल हैं। वकील ने यह भी कहा कि के कविता और सिसोदिया एक दूसरे के संपर्क में थे।
ये भी पढ़ें
कोरोना के बाद देश में H3N2 वायरस का खतरा, इस राज्य में हुई पहली मौत
Dapoli Sai Resort Case: कदम गिरफ्तार, सोमैया बोले- तेरा क्या होगा अनिल परब?
मनीष सिसोदिया की कोर्ट में आज पेशी, अब ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड