दिल्ली नगर निगम में बुधवार को हुए मेयर चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी को जीत मिली और शैली ओबेरॉय एक माह के लिए मेयर चुनी गई। जबकि डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बने। इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जबरदस्त हंगामा और मारपीट देखने को मिली है। बताया जाता है क स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव अभी भी फंसा हुआ है।
बुधवार की रात 11 बजे के बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें मेयर ने मोबाइल लेकर चुनाव करने की मंजूरी दी। 50 विधायकों के वोट डालने के बाद बीजेपी ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि जब मेयर चुनाव में पेन और मोबाइल की अनुमति नहीं थी तो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मोबाइल की इजाजत क्यों ?
इसके बाद दोनों ओर से हंगामा तेज हो गया। दोनों ओर के पार्षद एक दूसरे पर झूठे सेब फेंकते नजर आये। इतना ही नहीं पार्षदों ने एक दूसरे को पानी की बोतल फेंके। जिससे बचने के लिए कुछ पार्षद कुर्सी के नीचे दुबकते हुए नजर आए। वहीं बीजेपी पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा पढ़ा और जय श्रीराम के नारे लगाए। इस हंगामे के बीच कई बार सदन स्थगित हुई। वहीं अगर सदन शुरू होता तो हंगामा शुरू हो जाता। इस बीच कई बार हाथापाई की भी नौबत आ गई। ऐसे ही कुछ पार्षद सदन में ही सो गए और गुरुवार 3 बजे तक यह हंगामा जारी रहा।
दोनों पार्टियों के पार्षदों ने आरोप लगाए कि हमारे पार्षदों को मारा गया है।वहीं महिला पार्षदों के मारपीट और हाथापाई की भी वीडियो सामने आई है।गुरुवार को जब कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी पार्षदों ने दोबारा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। बताया जा रहा है 13 कार्यवाही स्थगित हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के लिथियम भंडार की जल्द होगी नीलामी, बड़ी मुश्किल है ये शर्त!
मालगाड़ी के इंजन को धक्का दे आगे बढ़ाने का! रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल ?