दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कल चुनाव की तारीख की घोषणा की थी। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बीच दिल्ली में ‘शीशमहल’ मामले को लेकर सियासत गर्म है। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंचे हैं। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि भाजपा के ‘शीश महल’ आरोपों के बाद कल, संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी। जहां भाजपा इस मामले को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है वहीं आप नेता संजय सिंह ने भाजपा के नेताओं को खुली चुनौती दी।
आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंचे हैं। सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आप नेताओं को सीएम आवास में जाने से पुलिस ने रोक दिया है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह की मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठ गए। संजय सिंह का आरोप है कि पीएम मोदी के 2,700 करोड़ रुपये में बने राजमहल में 300 करोड़ की कालीन बिछी हुई है, 200 करोड़ का झूमर लगा है। हम यह चाहते हैं कि दिल्ली और देश के लोगों को सच्चाई पता पता चले।
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास सरकारी पैसे से बने हैं | ‘पीएम और सीएम दोनों के आवास कोविड के समय में बनाए गए थे, दोनों आवास सरकारी आवास हैं न कि निजी। दोनों आवास करदाताओं के पैसे से बनाए गए हैं और इसलिए हमें लगता है कि भाजपा को पीएम आवास में मीडिया की मौजूदगी से कोई समस्या नहीं होगी।’
यह भी पढ़ें-
डोनाल्ड ट्रंप हाथ धोकर कनाडा के पीछे पड़े, साझा नक्शा में बताया यूएस का हिस्सा!