राहुल​ गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका!

इस याचिका में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं​|​ इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है​|​ यह याचिका ​भाजपा​ नेता ​सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है​|​

राहुल​ गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका!

Demand-to-cancel-Rahul-Gandhis-citizenship-petition-filed-in-Delhi-High-Court

दिल्ली हाई कोर्ट में राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका दायर की गई है​|​ इस याचिका में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं​|​ इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है​|​ यह याचिका ​भाजपा​ नेता ​सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है​|​ कोर्ट ने याचिका भी दायर कर दी है​|​ इस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है​|​

​​​लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है|दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि कोर्ट उनकी नागरिकता रद्द करने का आदेश दे​|​राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं​|​ उनके पास अंग्रेजी पासपोर्ट भी है​|​

इस याचिका में ऐसा दावा किया गया है​|​ यह भी मांग की गई है कि कोर्ट इस संबंध में केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगे​|​ राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज की गई थी​|​ हालांकि, इस याचिका पर कोई फैसला नहीं लिया गया है​|​

2003 में इंग्लैंड में बैकअप लिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना हुई​|​ इस कंपनी के डायरेक्टर राहुल गांधी थे​|​ इस कंपनी ने साल 2005 और 2006 का टैक्स चुकाया है​|​ सुब्रमण्यम स्वामी ने इस याचिका में आरोप लगाया है कि इसे भरते समय राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है​|​ इस याचिका से एक नया विवाद खड़ा होने की भी आशंका है​|​

​राहुल गांधी फिलहाल लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं| ऐसे समय में उनके खिलाफ नागरिकता रद्द करने की याचिका दायर की जा रही है| ऐसे में राहुल गांधी की परेशानी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता| इसी बीच ये याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई है| इसके मुताबिक अगले हफ्ते इस पर सुनवाई होने की संभावना है| इसके अलावा इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के रुख पर भी सबका ध्यान गया है|

यह भी पढ़ें-

Kolkata Doctor Rape and Murder: ऑटोप्सी रिपोर्ट को लेकर पांच बड़ा दावा!

Exit mobile version