महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली और वेस्ट बंगाल से गोवा में चुनाव लड़ने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि वे केवल यहां विभाजन पैदा करने और प्रयोग करने आये हैं जिसे गोवा के लोग अच्छी तरह समझते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब केवल पार्ट टाइम पार्टी रह गई है। बता दें कि मौके पर पोरवोरिम के पूर्व विधायक रोहन खूंटे ने फडणवीस की उपस्थिति में शामिल हुए। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा कई बीजेपी नेता इस मौके पर उपस्थित थे।
देवेंद्र फडणवीस ने वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं बचा है, राज्य में अपराध का बोलबाला है और इस मामले यह प्रदेश शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां बेरोजगारी भी चरम पर है, लेकिन ममता सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।
फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस देश से गायब हो रही है। उसके नेता पार्ट टाइम राजनीति करते हैं। इसलिए कांग्रेस अब केवल पार्ट टाइम पार्टी बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां यहां केवल प्रयोग करना चाहती है। जिसे गोवा के लोग अच्छी तरह समझते हैं। उनके पास कोई ठोस योजना नहीं है। चुनाव के बाद उनके साथ कौन रहेगा और कौन साथ छोड़कर चला जाएगा यह गोवा के लोग भलीभांति जानते हैं।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता के ‘रेप’ वाले बयान पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा- करो बर्खास्त