26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमराजनीतिधारा 370 पर बुरे फंसे दिग्विजय,जानिए क्यों बीजेपी ने अमित शाह को...

धारा 370 पर बुरे फंसे दिग्विजय,जानिए क्यों बीजेपी ने अमित शाह को लिखा पत्र

Google News Follow

Related

 भोपाल। सत्ता में लौटने पर जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर दोबारा विचार करने संबंधी बयान देकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर घिर गए हैं। उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। वैसे भी दिग्विजय ऐसा पहली बार नहीं बोले हैं। उनके कई विवादित बोल कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ा कर चुका है।अब मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता ने दिग्विजय सिंह की गतिविधियों की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर दिए गए बयान के मामले में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता की गतिविधियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है। शर्मा ने इसमें लिखा है कि राज्यसभा सांसद कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं इसके बावजूद वो देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने जो कहा वह देश विरोधी षडयंत्र का हिस्सा है।” शर्मा ने कहा कि इसके पहले मार्च 2019 में भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उन्होंने सबूत भी मांगा था। मुंबई में हुए 26/11 हमले को लेकर उन्होंने शहीद हेमंत करकरे की शहादत को विवादित करने के लिए इसका ठीकरा आरएसएस पर फोड़ा था। बाटला हाउस के मामले में उन्होंने आतंकवादियों के घर जाकर अपनी सहानुभूति प्रकट की थी। वह हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखाई देते हैं। आज की घटना देश की एकता-अखंडता के लिए खतरा है। ऐसे में एनआईए को दिग्विजय सिंह के पाकिस्तान संबंध की जांच करनी चाहिए।
Madhya Pradesh BJP Chief VD Sharma writes to Union Home Minister Amit Shah, demands NIA investigation into the activities of Congress leader Digvijaya Singh pic.twitter.com/NlOSZqDG5N
— ANI (@ANI)
क्लबहाउस चैट में कांग्रेस नेता ने विवादित टिप्पणी की, जिसमें एक पाकिस्तानी मूल का पत्रकार भी शामिल था। शनिवार को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर खाते पर दिग्विजय सिंह की कथित ‘चैट (बातचीत) की क्लिप साझा की। इसमें दावा किया गया कि क्लब हाउस चैट में दिग्विजय सिंह कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह इस दौरान कहते हैं, ”जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है। कांग्रेस पार्टी इस विषय पर निश्चित तौर पर पुनर्विचार करेगी।”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें