हिंदी से नफ़रत! DMK सांसद ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का हिंदी शेड्यूल फाड़ा  

 नई संसद भवन के ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल हिंदी में दिए जाने से नाराज 

हिंदी से नफ़रत! DMK सांसद ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का हिंदी शेड्यूल फाड़ा  

कुछ नेताओं को हिंदी से इतनी नफ़रत है कि रविवार को डीएमके एक नेता ने नई संसद के हिंदी शेड्यूल को फाड़ दिया। रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान नई संसद भवन के ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल हिंदी में दिए जाने से नाराज डीएमके सांसद त्रिची शिवा ने उसे फाड़ दिया। बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से त्रिची शिवा शिकायत की और फिर फाड़ दिया।

बताया जा रहा है कि त्रिची शिवा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था पर भी आपत्ति जताई थी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें शांत कराते हुए आगे इन खामियों पर ध्यान देने  की बात कही। साथ ही ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल हिंदी में दिए जाने पर भी शिकातय की थी। बताते चले कि डीएमके केंद्र पर हिंदी थोपने का लगाता रहा है।
गौरतलब है कि आज यानी सोमवार को संसद का विशेष सत्र आयोजित होगा। इसके बाद 19 सितंबर को यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई संसद में प्रवेश किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बेरोजगारी ,महंगाई ,मणिपुर और हरियाणा हिंसा पर भी चर्चा की मांग की। वहीं कुछ दलों ने महिला आरक्षण को लेकर अपनी मांग रखी है। जिसमें बीआरएस ,टीडीपी और बीजेडी जैसी पार्टियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें 

एशिया कप: 5 साल बाद भारत बना एशिया चैंपियन, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा 

भारत में पत्रकारों का बहिष्कार, नीतीश कुमार का अलग रुख !

जाने “कॉन्फ्रेंस टूरिज्म” के बारे में जिसका PM मोदी ने “यशोभूमि” में किया जिक्र  

Exit mobile version