‘भागवत ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ हैं’   

डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने आरएसएस मुखिया की तारीफ की  

‘भागवत ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ हैं’     

अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद ने गुरुवार को आरएसएस मुखिया मोहन भागवत की खुलकर तारीफ़ की। उन्होंने भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ तक कहा। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी हमारे निमंत्रण पर यहां आये थे। वे राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि हैं। उनकी यह यात्रा देश के लिए एक अच्छा संदेश है।  उन्होंने कहा कि भले हमारे पूजा करने के अलग अलग तरीके हैं।लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।

गौरतलब है कि गुरूवार को सुबह संघ प्रमुख ने डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाक़ात की।  उनके अलावा भी अन्य मुस्लिन नेता मौके पर उपस्थित थे।यह मुलाक़ात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी  मार्ग मस्जिद में हुई। बताया जा रहा है कि यह बैठक एक घंटे चली। इससे पहले संघ प्रमुख ने पांच मुस्लिम बुद्धजीवियों से मुलाक़ात कर गौ हत्या पर अपने रुख स्पष्ट करने को कहा था। इस दौरान संघ प्रमुख ने  हिन्दुओं के ‘काफिर’ (गैर आस्तिक)  जिहाद( पवित्र युद्ध ) जैसे शब्दों पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस दौरान सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे शब्दों से हमे बचाना चाहिए।

संघ प्रमुख भागवत ने मदरसे में पढ़ रहे बच्चों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने छात्रों से पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं। जिसके जवाब में अधिकतर बच्चों डॉक्टर और इंजिनियर बनने की बात कही। संघ प्रमुख यहां छात्रों से काफी समय तक बातचीत की। बताया जा रहा हैं कि इस दौरान उन्होंने छात्रों से वन्देमातरम के नारे भीं लगावाये। संघ प्रमुख के इस मुलाकात पर आरएसएस के प्रवक्ता का कहना है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत समय समय पर समाज के लोगों से मिलते रहते हैं। इन मुलाक़ात को भी इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें 

HC का आदेश: नगर आयुक्त ​पेश करें ​मुंबई की बदहाल सड़कों की ​रिपोर्ट ​?

राहुल गांधी का बड़ा बयान​, ​गहलोत के लिए बड़ा झटका !

Exit mobile version