CM उद्धव ठाकरे के साले पर ED की कार्रवाई, 11 फ़्लैट किए सीज

श्रीधर पाटणकर रश्मि ठाकरे के भाई हैं| पुष्पक बुलियन कंपनी की हेराफेरी मामले में पीएमएलए ऐक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है|

CM उद्धव ठाकरे के साले पर ED की कार्रवाई, 11 फ़्लैट किए सीज

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है| मुंबई से सटे ठाणे में की गई इस कार्रवाई में नीलांबरी प्रोजेक्ट से जुड़े 11 फ्लैट्स ​​सील किए गए हैं और 6.45  करोड़ की संपत्ति जप्त की है| श्रीधर पाटणकर रश्मि ठाकरे के भाई हैं| पुष्पक बुलियन कंपनी की हेराफेरी मामले में पीएमएलए ऐक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है|

वही, नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के शख्स के साथ श्रीधर पाटणकर के संदेहास्पद आर्थिक लेन-देन में यह कार्रवाई की गई है| नंद किशोर चतुर्वेदी पर आरोप है कि वह पुष्पक बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आर्थिक हेराफेरी में आरोपी महेश पटेल और चंद्रकांत पटेल का सहभागी है| इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने 2017 में कार्रवाई की थी| इस कार्रवाई में ईडी ने 21 करोड़ 46 लाख की संपत्ति जब्त की थी|

श्रीधर पाटणकर श्री साईं बाबा गृह निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं| इन्हें हमसफर डीलर कंपनी से 30 करोड़ रुपए कर्ज के तौर पर मिले थे| कर्ज के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई थी| ईडी का आरोप है कि यह कंपनी नंद किशोर चतुर्वेदी की एक फर्जी कंपनी है| इसी कंपनी से श्रीधर पाटणकर को ठाणे के नीलांबरी प्रोजेक्ट के लिए पैसे दिए गए थे| यानी पाटणकर के इस प्रोजेक्ट में पुष्पक बुलियन के घोटाले का पैसा लगा है, नंद किशोर चतुर्वेदी की फर्जी कंपनी का पैसा लगा है|

इस पूरे मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीधर पाटणकर हमारे परिवार के सदस्य हैं| ईडी की यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव और बदले की भावना से की गई है|

शरद पवार ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज देश के सामने सबसे बड़ा सवाल केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है| सिर्फ और सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है|

इस पर भाजपा की ओर से विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि कानून के सामने सब समान हैं| भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह साफ कहना है कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा| फिर इस कार्रवाई पर इतना हो-हल्ला क्यों? बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस कार्रवाई के बाद इस्तीफे की मांग की है|

​​यह पढ़ें-

​ईडी का कुर्ला के गोवा परिसर में छापा​, मलिक की मुश्किलें बढ़ी! ​

Exit mobile version