“एकनाथ शिंदे हर 3 महीनें में लेंगे मंत्रिमंडल कामों का जायजा, ख़राब परफॉर्मंस वालों को कैबिनेट से हटाया जाएगा”

शिवसेना मंत्री संजय शिरसाट का बयान। "Eknath Shinde will review the cabinet work every 3 months, those with poor performance will be removed from the cabinet"...

“एकनाथ शिंदे हर 3 महीनें में लेंगे मंत्रिमंडल कामों का जायजा, ख़राब परफॉर्मंस वालों को कैबिनेट से हटाया जाएगा”

"Eknath Shinde will review the cabinet work every 3 months, those with poor performance will be removed from the cabinet"

शनिवार (21 दिसंबर) को महाराष्ट्र में महायुती सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवसेना मंत्री संजय शिरसाट के ओर से महत्वपूर्ण बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के हिस्से आए मंत्रिपद और विभागों का हर 3 महीनें में जायजा लेकर मंत्रियों का परफॉर्मंस जांचेंगे। इसके साथ जिन मंत्रियों का परफॉर्मंस ख़राब होगा उन्हें मंत्रिपदों से हटाया जाएगा।

बता दें की महायुति के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिनमें से 19 मंत्री पद भाजपा के पास हैं, 11 मंत्री पद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास हैं और 9 मंत्री पद अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दिए गए हैं।

राजस्व मंत्रिपद भाजपा विधायक चंद्रशेखर बावनकुले को दिया गया है। उद्योग विभाग उदय सामंत के पास है। धनंजय मुंडे, जो वर्तमान में विवादों में घिरे हुए हैं, के पास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग है, जबकि पंकजा मुंडे को पर्यावरण विभाग दिया गया है। माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है। राधाकृष्ण विखे को जल संसाधन विभाग, हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग, चंद्रकात पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, आशीष शेलार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा गिरीश महाजन को शिक्षा विभाग दिया गया है। जल संरक्षण पोर्टफोलियो. नितेश राणे को मत्स्य पालन और बंदरगाह का विभाग दिया गया है।

ऐसा होगा मंत्रिमंडल:

यह भी पढ़ें:

Maharashtra: मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर!, उपमुख्यमंत्री शिंदे का बड़ा ऐलान!

कुवैत दौरा: पीएम मोदी ने कहा, कौशल के क्षेत्र में दुनिया की राजधानी बनने की ​रखता ​है क्षमता​ भारत ! ​

Maharashtra: खातों के आवंटन पर सवाल पूछने पर अजित पवार भड़क उठे!

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है की कुछ लोग इस मंत्रिमंडल विस्तार से खुश है, तो कुछ लोग नाराज है। उन्होंने कहा है कि हम आचारसंहिता के कारण रुके कामों पर पहले फोकस कर रहें है। वहीं शिवसेना के नेता सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा है कि स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हर 3 महीनों में मंत्रियों के कामों का जायज़ा लेंगे, इसी के साथ जो मंत्री असफल होंगे उन्हें हटाया जाएगा।

Exit mobile version