कोरोना की वजह से रैलियों, रोड शो पर 22 जनवरी तक बढ़ा प्रतिबंध 

कोरोना की  वजह से रैलियों, रोड शो पर 22 जनवरी तक बढ़ा प्रतिबंध 

चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए पांचों राज्यों में चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और कॉर्नर मीटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था और डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार प्रसार की अनुमति दी थी ।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और चुनाव वाले राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों ने चुनाव आयोग मुलाकात कर बताया कि अभी कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर फैल रहा है। जिसके मद्देनजर आयोग शनिवार  रैलियों,रोड शो आदि पर प्रतिंबध बढ़ा दिया।

हालांकि , राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों ने चुनाव आयोग को बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तरह घातक नहीं है, लेकिन प्रतिबंधों में ढील नहीं देने की बात कही। इसके बाद आयोग ने कम से कम अगले सप्ताह तक रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध बढ़ाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ प्रतिबंधों में ढील दी है। आयोग ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा 300 व्यक्ति इंडोर मीटिंग कर सकते हैं। साथ ही आयोग ने
राजनीतिक दलों से चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा, जबकि गोवा (40 सीटों), पंजाब (117 सीटों) और उत्तराखंड (70 सीटों) में मतदान 14 फरवरी को होगा। सभी पांच राज्यों में 10 मार्च को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, CM योगी गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव   

लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की पोस्टर गर्ल का आरोप टिकट के बदले मांगे पैसे  

Exit mobile version