24 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमराजनीतिहेमंत सोरेन की कुर्सी गई? खनन मामले में EC ने राज्यपाल को...

हेमंत सोरेन की कुर्सी गई? खनन मामले में EC ने राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट 

सोरेन पर लाभ के पद पर होने का आरोप 

Google News Follow

Related

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटक रही है। माना जा रहा कि राज्यपाल सोरेन की सदस्यता रद्द कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने हेमंत सोरेन की विधान सभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। सोरेन पर लाभ के पद पर होने का आरोप लगा था। जिसके बाद यह मामला चुनाव आयोग पहुंचा था इसकी जांच की थी। अब चुनाव आयोग ने इस संबंध में अपनी राय झारखंड के राज्यपाल को भेज दी है। कहा जा रहा है राज्यपाल इस मामले पर जल्द निर्णय ले सकते हैं।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन पर आरोप है कि वे झारखंड का सीएम रहते हुए खनन के पट्टे खुद को और अपने भाई के नाम पर आवंटित किये थे। जिस समय उन्होंने खनन पाते आवंटित किये उस समय सोरेन के पास खनन मंत्रालय उनके पास था। इसके बाद बीजेपी ने हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच की थी।बताया जा रहा कि इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को पूरी हो गई। इसके बाद चुनाव आयोग ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को इस संबंध में अपनी राय भेजी। बता दें संविधान के अनुच्छेद 192 के तहत, किसी को अयोग्य ठहराने का अंतिम निर्णय राज्यपाल ही लेते हैं।

वहीं, इस मामले में पूजा सिंघल को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। उस समय पूजा सिंघल ही खनन सचिव थीं और उन्होंने ही लाइसेंस जारी किया था। इस बीच यह भी खबर है रमेश बैस दिल्ली में है। शाम तक वे झारखंड लौटेंगे। वहीं, हेमंत सोरेन की पार्टी ने जेएमएम ने अपने सभी विधायकों को रांची पहुँचने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें                       

महाराष्ट्र में लड़कियों के धर्म परिवर्तन के लिए बनाया रेट कार्ड

सोनिया गांधी छोड़ेंगी पद, कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष होंगे CM गहलोत ?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,554फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें