यूपी में समय पर होगा विधान सभा चुनाव 

चुनाव आयोग ने कहा उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियां चुनाव  कराने के पक्ष में    

यूपी में समय पर होगा विधान सभा चुनाव 

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव टालने वाली बातों को नकारते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव कराने पर हामी भरी है। बता दें कि देश में बढ़ते ओमीक्रॉन वेरिएंट और कोरोना केस के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के खतरा मंडराने लगा था। हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारी चुनाव होने वाले राज्यों का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा ले रहे हैं। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश का तीन दिन दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया।

गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव  करना चाहते हैं। आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से इस संबंध में चर्चा की गई। आयोग ने बताया कि राजनीतिक पार्टियां आगामी विधान सभा चुनाव समय पर कराने के पक्ष में हैं और उनका कहना है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराया जाए। सभी दलों ने अपनी बात रखी। कई दलों ने कोरोना नियमों के उल्लघन पर भी  चिंता जताई। इसके अलवा मतदाओं की सुरक्षा और धन बल का भी मुद्दा इस दौरान उठा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाहबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि उत्तर प्रदेश का आगामी विधान सभा चुनाव एक-दो माह आगे बढ़ा दिया जाए। क्योंकि, चुनाव के दौरान होने वाली रैलियों सभाओं में भारी संख्या में लोगों के जुटने से कोरोना वायरस और नए वेरियंट ओमीक्रॉन के फैलने की आशंका है। जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग को चुनाव कुछ समय के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए। हालांकि, चुनाव आयोग ने कोर्ट की टिप्पणी के बाद कहा था कि संबंधित राज्यों का दौरा करने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा कि राज्यों में चुनाव कराना है कि नहीं।
ये भी पढ़ें 

बीजेपी बड़ा आरोप: पीएम की रैली में दंगा भड़काना चाहते थे सपा कार्यकर्ता 

‘उत्तर प्रदेश की योगी सरकार डबल स्पीड से कर रही काम’

Exit mobile version