“पनौती” वाले बयान पर राहुल की बढ़ी मुश्किलें! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस     

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती कहा था। जिसके बाद बीजेपी चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत की थी

“पनौती” वाले बयान पर राहुल की बढ़ी मुश्किलें! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस      

राहुल गांधी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चुनावी रैली में पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस थमाया है। आयोग ने शानिवार को शाम छह बजे तक नोटिस का जवाब मांगा है। बता दें कि, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती कहा था। जिसके बाद बीजेपी चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत की थी।

गौरतलब कि बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची थी। जहां पार्टी ने आयोग में शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी नेता राधा राम मोहन दास अग्रवाल और ओम पाठक ने सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को अपमानजनक बताया था। इसके बाद गुरुवार को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

बीजेपी ने अपने आरोप में कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने झूठ फैला रहे हैं। इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पार्टी ने कहा कि उनके आचरणों में  नैतिक मूल्य के साथ चुनाव कानूनों और आचार संहिता के दिशा निर्देशों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  विश्व कप के फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था ,जिस पर राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि  “अच्छा भला वहां हमारे लड़के जीत जाते “वह वहां पर पनौती हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता सब जानती है।”

ये भी पढ़ें 

 

शाह पर बोलते हुए पूर्व विधायक की फिसली जुबान; लगाया गंभीर आरोप ?

आतंकियों से लड़ते शहीद हो गए कैप्टन शुभम गुप्ता, शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार!

महाराष्ट्र: मकाऊ के कैसीनो में जुआ खेल पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू !

Exit mobile version