24 C
Mumbai
Sunday, January 11, 2026
होमदेश दुनियाछह साल से निष्क्रिय छह दलों को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस!

छह साल से निष्क्रिय छह दलों को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस!

राज्य में पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) की संख्या 42 है, जिनमें से कई दल आयोग द्वारा तय की गई न्यूनतम शर्तों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

Google News Follow

Related

भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के छह साल से निष्क्रिय छह पंजीकृत राजनीतिक दलों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। यह कदम उन दलों के खिलाफ उठाया गया है जिन्होंने बीते छह वर्षों से न तो किसी चुनाव में भाग लिया और न ही उनके कार्यालयों का कोई भौतिक अस्तित्व सामने आया है।

राज्य में पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) की संख्या 42 है, जिनमें से कई दल आयोग द्वारा तय की गई न्यूनतम शर्तों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने इनमें से छह दलों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजा है और उनसे 21 जुलाई शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है।

चुनाव आयोग का कहना है कि इन सभी दलों ने 2019 से अब तक न तो किसी चुनाव में हिस्सा लिया है और न ही इनके पते या गतिविधियों का कोई रिकॉर्ड मिल पाया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि ये पार्टियां किस आधार पर अब तक पंजीकृत बनी हुई हैं।

आयोग ने जिन दलों को नोटिस भेजा है, उनमें भारतीय जनक्रांति पार्टी – 12/17 चुक्खुवाला, देहरादून; हमारी जनमंच पार्टी – 1/12 न्यू चुक्खुवाला, देहरादून; मैदानी क्रांति दल – मस्जिद वाली गली, माजरा, देहरादून; प्रजा मंडल पार्टी – बर्थवाल निवास, शीतला माता मंदिर मार्ग, लोअर भक्तियाना, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल); राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी – 62 सिविल लाइन, रुड़की, हरिद्वार; और राष्ट्रीय जन सहाय दल – 112 न्यू कनॉट प्लेस, देहरादून शामिल हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, यदि ये दल तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनका पंजीकरण रद्द करने का निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग समय-समय पर देश की चुनावी व्यवस्था में पारदर्शिता और शुद्धता बनाए रखने के लिए इस तरह की पहल करता है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत सभी राजनीतिक दलों का पंजीकरण होता है। यदि कोई दल नियमों का पालन नहीं करता, तो उसका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।

​यह भी पढ़ें-

‘राजा साहब’ वीरभद्र सिंह: हिमाचल के शिल्पकार, सबसे लंबे समय तक रहे मुख्यमंत्री!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,457फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें