चुनाव आयोग आज यानी गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है। आज चुनाव आयोग ने कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि आयोग गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। यह भी कहा जा रहा है कि यहां दो राउंड में चुनाव हो सकते हैं। बता दें कि आयोग पहले ही हिमाचल प्रदेश की विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर चुका है। जहां 12 नवंबर को चुनाव होने हैं जबकि 8 दिसंबर को चुनाव् के नतीजे घोषित किये जाने है।
इसी के साथ ही कहा जा रहा है कि गुजरात में आयोग अगले माह दिसंबर के शुरू में मतदान की तारीख का ऐलान कर सकता है। बात दें कि 2007, 2012 और 2017 में भी गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ था। इतना ही नहीं 2017 में भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अलग अलग समय चुनाव हुए थे लेकिन दोनों राज्यों का चुनाव परिणाम एक ही दिन आया था। माना जा रहा है कि इस बार भी आयोग ऐसा ही कर सकता है।
बता दें कि गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है। एक बार फिर बीजेपी सत्ता में लौटने के लिए जोर लगा रही है। पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी के बाद बीजेपी को उनके बात तीन सीएम बदल चुकी है। जिसमें आनंदीबेन पटेल, विजय रूपाणी और अब भूपेंद्र पटेल राज्य के सीएम हैं।
ये भी पढ़ें
मोरबी हादसे की न्यायिक जांच की मांग ममता बनर्जी ने की !