हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे। जिसका निमंत्रण खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने दिया था। इस दौरान अमेरिका में पीएम मोदी की लोकप्रियता का नजारा भी देखने को मिला। अमेरिकी सांसद पीएम मोदी के नांस ए गूंज उठा। पीएम मोदी के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी।
इस बीच अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमरिकी दौरे को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है और उनकी तुलना देश के बाकी प्रधानमंत्रियों से की है। उन्होंने कहा, वैसे तो देश के कई प्रधानमंत्री अमेरिकी दौरे पर गए लेकिन पीएम मोदी का दौरा कुछ अलग था। पीएम मोदी एक वरिष्ठ, अनुभवी और विश्वसनीय नेता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी की एक अलग छवि है। जिस वजह से पिछले 9 सालों में हमने दुनिया में भारत द्वारा शुरू किए गए बड़े बदलाव देखे हैं।
#WATCH | Delhi: External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "If you see the recent US visit of PM Modi, you saw that there were many prime ministers have visited the US but this visit of PM Modi was different. It was because PM Modi has a different image. He is a senior,… pic.twitter.com/tDAeA8KRgZ
— ANI (@ANI) July 3, 2023
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी का वैश्विक नेता के तौर पर मान कितना बढ़ा है, इसका अंदाजा उनके हाल के विदेश दौरों से लगाया जा सकता है। अमेरिका से लेकर रूस तक पीएम मोदी के कई देशों के साथ अच्छे संबंध है। दुनियाभर में वह जहाँ भी जाते हैं उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। जैसे अमेरिका दौरे के दौरान एलोन मस्क ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी का फैन बताया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पीएम मोदी को बॉस कहते है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांगते है। वहीं पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री द्वारा PM मोदी के पैर छूना। वहीं हाल ही में अमेरिकी संसद में मोदी-मोदी की गूँज और अब मिस्र में सर्वोच्च सम्मान मिलना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पीएम मोदी को 9 वर्ष में दुनियाभर के 13 देश अब तक सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं।
ये भी देखें
मुख्तार अब्बास नकवी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत की, जानें क्या कहा!
‘Oh My God 2’ का नया पोस्टर रिलीज, महादेव के रूप में नजर आएंगे अक्षय कुमार
PM आवास के ऊपर ड्रोन की सूचना से मचा हड़कंप, एक्शन में आई SPG