Mumbai Congress में गुटबाजी! जीशान सिद्दीकी ने भाई जगताप के खिलाफ सोनिया गांधी को लिखा पत्र

Mumbai Congress में गुटबाजी! जीशान सिद्दीकी ने भाई जगताप के खिलाफ सोनिया गांधी को लिखा पत्र

मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की शिकायत की है। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रविवार को आक्रोश मोर्चा निकाला था। जीशान सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान भाई जगताप ने उनके साथ बदतमीजी और धक्का-मुक्की की है। जीशान सिद्दिकी ने कहा है कि  भाई जगताप ने मेरे कौम और मेरे बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

जीशान सिद्दीकी ने सोनिया गांधी से भाई जगताप के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है।इस मोर्चे के तहत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के दादर स्थित निवास स्थान राजगृह से लेकर शिवाजी पार्क स्थित चैत्यभूमि तक विशाल पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में मुंबई और महाराष्ट्र कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय नेता के.सी.वेणुगोपाल और महाराष्ट्र प्रभारी एच.के.पाटील ने भी हिस्सा लिया, राजगृह के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ जुटे कांग्रेसी आपस में ही जा भिड़े।

खबर के अनुसार  भाई जगताप और विधायक जीशान सिद्दीकी, सूरज सिंह ठाकुर के बीच राजगृह के भीतर जाने को लेकर विवाद हुआ, जीशान को अंदर जाने नहीं दिया गया. कहा गया कि सिर्फ दस लोगों को अंदर जाने की इजाजत है। फिर विवाद की एक दूसरी वजह सामने आई, जिस ट्रक पर वरिष्ठ नेता मौजूद थे।  उस पर चढ़ने से भी रोका गया। इससे नाराज होकर जीशान सिद्दीकी पदयात्रा बीच में ही छोड़ कर चले गए।

 

 

 

 

Exit mobile version