फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान राम केवल हिन्दुओं के ही भगवान नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया के भगवान हैं। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता धार्मिक विभाजन करते हैं। आज मस्जिद और मंदिर का कोई मुद्दा नहीं है। फारूक अब्दुल्ला के बोल आगामी कश्मीर में होने वाले चुनाव को देखकर बदल गए हैं। माना जा रहा है जम्मू के वोटरों को लुभाने के लिए फारूक ऐसे बयान दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर वे समझते हैं कि भगवान राम उनके ही भगवान हैं,तो मै कहना चाहता हूं कि भगवान राम पूरे दुनिया के भगवान हैं, केवल हिन्दुओं के भगवान नहीं हैं। वे उनके भी भगवान हैं जो भगवान को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि मई उन्हें कहना चाहता हूं कि जो यह कहते हैं भगवान राम हमारे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भगवान राम सभी के हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को सही धर्म के बारे में जानकारी दें। कोई भी धर्म चोरी बेईमानी या बलात्कार की सिख नहीं देता है। धर्म कहता है कि सही काम करो कोई भी धर्म खराब नहीं होता है। इंसान ख़राब होता है।इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने कभी भी पकिस्तान का पक्ष नहीं लिया। जिन्ना मेरे पिता से मिलने आये थे लेकिन उन्होंने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। इस मौके पर उन्होंने दावा कि कि मोदी सरकार ने केंद्र शासित राज्यों से किये वादे को पूरा नहीं किया।
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी की ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म,रखा ये नाम
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री की अपील !