सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे पर एफआईआर दर्ज मारपीट, धमकाने का मामला!

प्रभु श्री राम की नगरी में सपा सांसद अनाचार कर रहे हैं: मनीष शुक्ला

सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे पर एफआईआर दर्ज मारपीट, धमकाने का मामला!

FIR registered against SP leader Awadhesh Prasad's son for assault and intimidation!

फ़ैजाबाद सीट से भाजपा को हराकर प्रसिद्धी पाने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के मानों ग्रह उलटे घूम चुके है। एक तरफ उनके करीबी सहायक को नाबालिग लड़की पर लगातार बलात्कार करने और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोइद खान पर केस चल ही रहा था तब तक अवदेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद पर अपहरण, मारपीट, धमकाने जैसे संगीन मामले दर्ज हुए है।

दरसल अयोध्या के नगर कोतवाली में रवि कुमार तिवारी ने तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया है। रवि कुमार ने आरोप किया है की सपा संसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद ने उनका अपहरण कर गाडी में उनकी पिटाई की, साथी सिर पर तमंचा लगाकर उन्हें धमकाया। दौरान उनके साथी भी उन्हें पिट रहे थे। तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर उनसें एक लाख रुपए वापिस लिए गए। जिसका वीडियो भी बनाया है।  साथ ही आरोप है की अजित प्रसाद ने उन्हें मारने की धमकी भी दी है। एफआईआर में अजीत प्रसाद के साथ ही राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अज्ञात लोगों का नाम है।

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित ने कहा, लक्ष्य एक मजबूत टीम बनाना!

भूतबाधा से मुक्ति का झांसा देकर पति का धर्मांतर करवाने वाला मौलवी गिरफ्तार!

Bihar: दो लाख देकर बने आईपीएस, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले पहुंचे हवालात!

सपा ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने के कारण अजित प्रसाद को फंसाए जाने का दावा किया है। वहीं भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने कहा है की, जब जब समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की राजनीतिक रूप से ताकत बढ़ती है तो उनका मूल चरित्र सामने आ जाता है, जो अपराध और बलात्कार का है। प्रभु श्री राम की नगरी में उनके सांसद अनाचार कर रहे हैं। पहले मोईद खान को संरक्षण दिया अब उनके बेटे का जो गुंडा वसूली का मामला सामने आया है।

Exit mobile version