हमारी सेना के लिए ‘पिटाई’ शब्द सही नहीं, विदेश मंत्री ने राहुल को धोया    

 एस जयशंकर ने राहुल गांधी के बयान पर जताई नाराजगी  

हमारी सेना के लिए ‘पिटाई’ शब्द सही नहीं, विदेश मंत्री ने राहुल को धोया    

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए लोकसभा में कहा कि हमारी सेना के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि हमारी समझदारी पर सवाल उठाये जाने पर जब यह जानकारी मिलती है कि यह सलाह किस द्वारा दी जा रही है तो मै सम्मान से झुक जाता हूं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प पर सोमवार को जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। हमारी सेना 13000 फीट की ऊंचाई पर सीमा की सुरक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ऐसे शब्दों के लिए हकदार नहीं है।  राहुल गांधी द्वारा उनकी समझदारी पर सवाल उठाये जाने वाली टिप्पणी पर कहा कि कुछ मेरी समझदारी पर सवाल उठा रहे हैं।  लेकिन जब पता चलता है कि ये सुझाव  कहां से आ रहे हैं तो मई केवल सम्मान से झुक जाता हूं।
विदेश मंत्री ने इस दौरान सरकार द्वारा चीन के प्रति उदासीन रवैया अपनाये जाने वाले बयान पैर कहा कि अगर सरकार चीन की ओर से उदासीन होती तो वह सेना क्यों भेजती। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति विरोध हो सकता है लेकिन सेना के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए न ही सेना का अपमान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प,फायरिंग   

कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा विवाद: एनसीपी-शिवसेना के नेता गिरफ्तार  

अन्ना हजारे की मांग पूरी: जाने कैसे लोकायुक्त की होगी नियुक्ति? 

Exit mobile version