कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण 15 जनवरी को बीजेपी का दामन थामेंगे। उन्होंने इस संबंध में बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी। बता दें कि पिछले दिनों असीम अरुण ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। तभी से बाजार गर्म था कि वे बीजेपी में शामिल होंगे और चुनाव लड़ेंगे।सि यासी गलियारे में चर्चा है कि असीम अरुण कन्नौज से विधान सभा से चुनाव लड़ सकते है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उनके पैतृक गांव के प्रति लगाव को देखते हुए यह अटकलें तेज है।
असीम अरुण ने बताया कि 15 जनवरी को नई यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मेरा वीआरएस आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और 15 जनवरी को रिटायर होहूंगा. उन्होंने कहा कि यह यात्रा अपने परिवार मिलने के बाद बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लेकर शुरू करुंगा।
बताया जा रहा है कि असीम अरुण को बीजेपी कन्नौज से चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि अभी उनके टिकट के लिए कोई आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है कि असीम अरुण अपने मातृभूमि कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि असीम अरुण जन्म बदायूं में हुआ है लेकिन उनका मातृभूमि के गांव से उनको बड़ा लगाव है। जिसकी वजह से वह वहां आते जाते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
प्रत्याशियों को दोहराने के मूड नहीं बीजेपी, आपराधिक छवि वालों को ना
सीएम योगी को अयोध्या से लड़ाने की तैयारी!,बैठक में हुई चर्चा?