28 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमन्यूज़ अपडेटधराली आपदा पर पूर्व सपा सांसद का शर्मनाक बयान, कहा-"ऊपर वाले का...

धराली आपदा पर पूर्व सपा सांसद का शर्मनाक बयान, कहा-“ऊपर वाले का इंसाफ”

बीजेपी ने बताया शर्मनाक

Google News Follow

Related

उत्तराखंड के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीच सियासत भी तेज हो गई है। एक ओर सेना और बचाव दल युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस. टी. हसन के विवादित बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने आपदा की वजह उत्तराखंड और हिमाचल में मस्जिदों व मज़ारों को गिराए जाने को बताते हुए इसे ऊपर वाले का इंसाफ़ करार दिया। यह पहली बार नहीं है जब हसन के बयान विवादों में आए हों। बता दें की, इससे पहले भी वह कांवड़ यात्रा और कई अन्य मुद्दों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं।

मीडिया से बातचीत में हसन ने कहा, “सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं। यह बहुत दुखद घटना है क्योंकि पूरा गांव तबाह हो गया है। इतनी बारिश भी नहीं हो रही थी, तब भी यह आपदा आई है। यह आपदाएं वहां क्यों आ रही हैं? इस पर विचार होना चाहिए।” उन्होंने आगे जंगलों में अंधाधुंध पेड़ कटाई को भी इसका एक कारण बताया और कहा, “हमने जंगलों के साथ नाइंसाफी की है। लगातार पेड़ कटने से कटान बढ़ा है। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में दूसरों के मजहब का कोई सम्मान नहीं हो रहा। किसी भी धार्मिक स्थल पर चाहे दरगाह हो, मस्जिद हो या मंदिर—बुलडोज़र नहीं चलना चाहिए। इस दुनिया को चलाने वाला कोई और है और जब उसका इंसाफ होता है, तो इंसान खुद को नहीं बचा पाता।”

हसन के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “प्राकृतिक आपदाएं पूरी मानवता के लिए दुखद होती हैं। सपा सांसद का बयान जख्मों पर नमक-मिर्च छिड़कने जैसा है। आपदा को मजहबी रंग देना शर्मनाक है। सपा ऐसे बयानों पर कार्रवाई करने के बजाय ऐसे नेताओं को प्रोत्साहित करती है।”

गौरतलब है कि बीते मंगलवार (5 अगस्त) को बादल फटने से खीरगाड़ बरसाती नाले में आई बाढ़ ने धराली में भारी तबाही मचाई। आधा गांव बह गया और कई लोग लापता हो गए। अब तक 1,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन बचाव अभियान अब भी जारी है और कई लोग मलबे में फंसे हैं।

यह भी पढ़ें:

आईपीएस अधिकारी रश्मि करंदीकर पर एसीबी जांच के आसार,₹2.64 करोड़ के अघोषित बैंक खाते का खुलासा!

PNB लोन घोटाला: नीरव मोदी के साले मयंक मेहता ₹23,780 करोड़ घोटाले में देंगे कबूलनामे!

मुंबई पुलिस: 112 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट!

IIT पटना द्वारा ‘साहित्यिक उत्कृष्टता’ सम्मान से नवाजे गए विवान कारुलकर!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें