“मेरे पास अपना घर नहीं है”, ये मुहावरा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मुँह से अक्सर सुनने को मिलता है। इसका जिक्र उन्होंने कई सभाओं में किया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें महासम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं 52 साल का हूं, लेकिन मेरे पास अभी तक अपना घर नहीं है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से भाजपा नेता देवदास चतुर्वेदी ने प्रशासन को पत्र लिखा है| इसमें उन्होंने राहुल को पीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाने की मांग की है|
राहुल गांधी जैसे गरीब व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा : देवदास चतुर्वेदी ने पत्र में राहुल गांधी को सरकारी जमीन देने की मांग की है| देवदास ने पत्र में लिखा है कि, “ऐसा करने से राहुल गांधी जैसे गरीब व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा और राहुल गांधी का सपना भी पूरा होगा।” उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत घर मिलेगा। भाजपा ने प्रशासन को दिए बयान की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है|
देवदास चतुर्वेदी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और नवागढ़ जिले के पूर्व उपाध्यक्ष हैं| देवदास ने प्रशासन को लिखे पत्र में लिखा है, ‘कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी हाल ही में छत्तीसगढ़ आए थे| तब उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 52 साल है। उनके पास अभी भी अपना खुद का घर नहीं है।
पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर बनाएं : देवदास चतुर्वेदी ने प्रशासन से मांग की है कि “नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत संबलपुर रोड के पास खसरा नंबर 659 में 250 डिसमिल जमीन राहुल गांधी को दी जाए| जहां सांसद राहुल गांधी जैसे गरीब व्यक्ति को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाया जा सके।
IND vs AUS: खत्म हुआ इंतजार, विराट कोहली ने जड़ दिया 75वां शतक