PK के ठिकानों पर गोवा पुलिस का छापा, गांजा बरामद, कर्मचारी गिरफ्तार   

PK के ठिकानों पर गोवा पुलिस का छापा, गांजा बरामद, कर्मचारी गिरफ्तार   

गोवा पुलिस ने पोरवोरिम शहर में कई बंगलों पर छापा मार कार्रवाई की, जिसमें चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK)के आई-पीएसी द्वारा किराये पर आठ बंगले लिए गए हैं, इस दौरान आई-पीएसी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से गांजा बरामद किया। मालूम हो कि प्रशांत किशोर का आई-पीएसी संगठन ममता बनर्जी के लिए गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रहा है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि टीएमसी और प्रशांत किशोर के संगठन के बीच खटास आ गई है।

बता दें कि गोवा पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। यहां 14 फरवरी को मतदान होगा और प्रशांत किशोर का संगठन गोवा में टीएमसी के लिए लगभग ढाई साल से रणनीति बना रहा है। वहीं, मनोहर पर्रिकर का बेटा उत्पल पर्रिकर बीजेपी से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने पणजी सीट से किसी अन्य उम्मीदवार को उतरा है।

वहीं, प्रशांत किशोर के संगठन और टीएमसी में  खटास की वजह एक पोस्ट को लेकर है।  खबरों में कहा गया है कि  टीएमसी नेता और ममता बनर्जी की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दावा किया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की गई है, जिसकी उन्होंने अनुमति नहीं दी थी। जबकि आई-पीएसी संगठन का कहना है कि वह किसी के भी अकाउंट से कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया है। यह जानकारी झूठी है।

ये भी पढ़ें

हिजाब विवाद: असम सीएम ने कांग्रेस को लताड़ा  

हिजाब विवाद में ISI की एंट्री, वीडियो किया जारी, आईबी ने दी चेतावनी

CM योगी का ऐलान: अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौराहा      

गिरिराज सिंह का ट्वीट: देश को तोड़ने का प्रयास, समान नागरिक संहिता जरुरी          

Exit mobile version