गुड फ्राइडे पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं की शुभकामनाएं!

"यह दिन हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है।"

गुड फ्राइडे पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं की शुभकामनाएं!

good-friday-wishes-from-pm-modi-and-indian-leaders

आज गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के नेताओं ने ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हुए देशवासियों को शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। यह दिन हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है। शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, “गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन। प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से संपूर्ण मानवता को प्रेम, दया और करूणा के भाव का संदेश दिया था। उनके बताए हुए मार्ग के अनुसरण से समस्त मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।”

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “यह गुड फ्राइडे हर दिल को करुणा, दया और प्रेम से भर दे तथा सभी के लिए शांति लेकर आए।” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “दया, क्षमा, त्याग और सहानुभूति का सार हमारे कार्यों को प्रेरित करता रहे। आइए हम अपने साझा अस्तित्व में मानवता, दया और शांति के मूल्यों को अपनाएं।”

प्रियंका गांधी ने भी अपनी भावनाएं एक्स पर व्यक्त कीं, “यह शुभ दिन हम सभी को याद दिलाए कि प्रभु यीशु ने हमें सिखाया है कि प्रेम, करुणा और क्षमा की शक्ति में कभी विश्वास न खोएं।” वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, “गुड फ्राइडे के मौके पर आइए प्रभु यीशु के बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करें तथा करुणा, मानवता तथा प्रेम के उनके संदेश को आत्मसात करें।”

गुड फ्राइडे पर सभी नेताओं ने अपने संदेशों के जरिए एकजुटता और सद्भावना को बढ़ावा देने की अपील की और यह बताया कि यीशु मसीह के मार्ग पर चलकर समाज में शांति और प्रेम का वातावरण बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

कोयंबटूर धमाका:ISIS के 5 हमलावरों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट, पता चला हमले का मकसद!

भूखा पहुंचा नंगे के पास: बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मांगा 4.5 अरब का मुआवजा, उकेरेंगे पुराने जख्म!

सीएम योगी द्वारा आंधी-बारिश से प्रभावित जिलों में फसल नुकसान का सर्वे और मुआवजा देने का आदेश

Exit mobile version